UP Election 2022 : सीएम योगी का सपा पर वार, कहा- सूची में 'दंगाई प्रेमी' 'तमंचावादी' होने की पुष्टि

Up Election 2022 : सीएम योगी ने सपा सरकार में हुए दंगों और पलायन के मुद्दे को लेकर घेरा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला।

Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-01-21 13:35 IST

UP Election : सीएम योगी का सपा पर वार, कहा- सूची में 'दंगाई प्रेमी' 'तमंचावादी' होने की पुष्टि (Social Media)

UP Election 2022 : यूपी चुनाव में नेताओं के बीच जुबानी जंग का वार पलटवार जारी है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। सीएम योगी ने सपा सरकार में हुए दंगों और पलायन के मुद्दे को लेकर घेरा है, उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस यह दल आपराधिक मानसिकता वाले 'तमंचावादी' मानसिकता और माफियावादी मानसिकता से ऊपर नहीं उतर पा रहे हैं। सीएम योगी के इस बयान पर सपा और कांग्रेस नेता भी उन पर पलटवार कर सकते हैं।

योगी का सपा-कांग्रेस पर हमला

 सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो ट्वीट करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखा 'नए उत्तर प्रदेश' की जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है और 'दंगा मुक्त प्रदेश' 'सपा मुक्त प्रदेश' जनता का संकल्प है। जिनका मूल चरित्र ही अलोकतांत्रिक, आपराधिक वंशवादी हो, उनके मुंह से लोकतंत्र और विकास की बात हास्यास्पद है।

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा 'विधान सभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची सपा के 'दंगाई प्रेमी' और 'तमंचावादी' होने की पुष्टि करती है।

 वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा "यूपी के लोग भाजपा के जुमले नहीं, सपा की सच्चे काम चाहते हैं!

  • 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं
  • किसान मुफ्त सिंचाई चाहते हैं
  • छात्र निःशुल्क लैपटॉप चाहते हैं
  • महिलाएं समाजवादी पेंशन चाहती हैं
  • पूर्व कर्मचारी पेंशन बहाली चाहते हैं
  • "यूपी की जनता का इंकलाब होगा,
  •   बाईस में बदलाव होगा"

 बता दें इस चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच सीधी लड़ाई होती दिख रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। दोनों पार्टियों के नेता भी एक दूसरे पर हमलावर है। अब देखना होगा की यूपी की जनता किसे अपना मुख्यमंत्री चुनती है।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, Taza खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News