UP Election 2022: लखनऊ के मतदाताओं से पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर की अपील, अबकी बार 70 पार
UP Election 2022: मतदान से पहले लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (DK Thakur) ने जनता से अपील की है इस बार लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।
UP Election 2022: यूपी में चौथे चरण का मतदान होगा कल 23 फरवरी को होगा। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इसमें 9 जिलों की 59 सीटें शामिल है, जिसमें राजधानी लखनऊ की 9 सीटें भी है। मतदान से पहले लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (DK Thakur) ने जनता से अपील की है इस बार लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। उन्होंने कहा है की पोलिंग बूथों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है, सभी मतदाता भयमुक्त होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो और अपनी सरकार चुनने के लिए वोट डालें।
पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर और जिला प्रशासन ने इस बार नारा दिया है अबकी बार लखनऊ में वोट 70 पार, क्योंकि लखनऊ में वोटिंग प्रतिशत कम रहता है। इसीलिए जिला प्रशासन ने पूरा जोर लगा रहा है कि यहां मतदान प्रतिशत बढ़े और ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सुनिए डीके ठाकुर ने क्या अपील की है।
राजधानी लखनऊ में वर्तमान समय में 3804114 कुल मतदाता हैं। जिसमें 2026589 पुरुष, 1777319 महिला मतदाता हैं, जबकि 206 थर्ड जेंडर वोटर हैं। बुजुर्ग मतदाताओं (80 से 90 वर्ष) के 49508, (90 से 100 वर्ष) के 8456, 100 से अधिक आयु वर्ग के 693 मतदाता हैं। इस बार 35044 नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
किस विधानसभा में कितने मतदाता हैं?
मलिहाबाद विधानसभा में वोटरों की संख्या 356657
बीकेटी विधानसभा में वोटरों की संख्या 451726
सरोजनीनगर विधानसभा में वोटरों की संख्या 557376
लखनऊ पश्चिम में कुल वोटरों की संख्या 436668
उत्तरी विधानसभा में वोटरों की संख्या 457336
पूर्वी विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 451408
मध्य विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 368411
लखनऊ कैंट विधानसभा में वोटरों की संख्या 365241
मोहनलालगंज विधानसभा में वोटरों की संख्या 362291
पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना
वही मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो चुकी है। आज शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अब पोलिंग बूथों पर पहुंच जाएंगी और कल सुबह 7:00 बजे से 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसमें कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। 2017 में बीजेपी ने इस चरण की 59 सीटों में से 51 सीटें जीती थीं। इस बार समीकरण कुछ दूसरे हैं और बीजेपी समाजवादी पार्टी में हर चरण के चुनाव में कड़ी टक्कर नजर आ रही है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।