UP Election: मिशन 22 के लिए RLD का 22 संकल्प, एक करोड़ नौकरी, फ्री बिजली, सबको भोजन, काम और दवाई का वादा

जयंत चौधरी ने जनता से 22 वादे किए और कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह यह सारे वादे पूरा करेंगे।

Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-10-31 14:50 IST

आरएलडी का 22 संकल्प (social media)

UP Election 2022 : यूपी चुनाव (Up Election 2022) के लिए आज राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Rashtriya Lok Dal President Jayant Chaudhary) ने अपना घोषणा पत्र (RLD ka Ghoshna patr) जारी कर दिया है। 2022 के लिए उन्होंने 22 संकल्प पत्रों के साथ जनता के बीच में जाने का निर्णय लिया है। चारबाग स्थित रविंद्रालय में आज कार्यकर्ताओं और नेताओं की भारी भीड़ के सामने अपना संकल्प पत्र पेश करते हुए जयंत चौधरी (jayant chaudhary ka 22 sankalp) ने जनता से 22 वादे किए और कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह यह सारे वादे पूरा करेंगे।

RLD का 22 इसके लिए 22 संकल्प

1-एक करोड़ नौकरी देने का वादा।

2-आलू का डेढ़ गुना दाम देने का वादा।

3-गन्ना किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम 14 दिनों में भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

4- चौधरी चरण सिंह कृषक सम्मान योजना, दोगुना भुगतान, किसानों का सम्मान।

5- 3 गुना बढ़ाई जाएगी वृद्धा पेंशन की राशि।

6- सशक्त महिला सक्षम महिला भर्तियों में 50 परसेंट आरक्षण की व्यवस्था।

7- किसानों के लिए प्रभावी बीमा योजना लागू करेंगे।

8- किसानों और बुनकरों की बिजली का पिछला बिल माफ आगे का भी बिल माफ करेंगे।

9- पूर्वांचल बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना न्याय के लिए नहीं लोगों को भटकना पड़ेगा।

10- नए कृषि कानून के विरुद्ध विधानसभा में प्रस्ताव पारित करेंगे।

11- जनता की सेवक होगी खाकी यूनिफॉर्म।

12- माननीय कांशीराम शहरी जन कल्याण योजना, मिलेगा हक होगा न्याय।

13- लोकनायक जयप्रकाश नारायण सर्वोदय योजना पिछड़ों को मिलेगी छात्रवृत्ति बदलेगी उसकी नियति।

14- गांव-गांव घर-घर दवाई पहुंचाने का काम करेंगे।

15- आधारभूत संरचना का पीछे का जाल बेहतर होंगे शहर रोशन होगा कस्बा और गांव।

16- पशुपालन और डेयरी के लिए अलग बजट की व्यवस्था करेंगे।

17- नई खेल नीति खेलेगा उत्तर प्रदेश बढ़ेगा उत्तर प्रदेश लेकर आएंगे।

18- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का विजन रालोद मिशन लागू होगा।

19- सब को भोजन सबको काम का प्रस्ताव, मनरेगा योजना के अनुसार मजदूरी दरों को बढ़ाकर ₹330 भारत में उच्चतम राज्य द्वारा स्वीकृत तय दर किया जाएगा।

20- कोविड-19 को के आश्रितों परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

21- न्यायिक आयोग से जनता के विरुद्ध लंबित मुकदमों का निस्तारण करेंगे।

22- शहीदों का होगा मान-सम्मान, शहीदों के परिवारों को मिलेगा एक करोड़ सम्मान।

जयंत जनता से किया वादा बीजेपी पर साधा निशाना

घोषणा पत्र जारी करने के बाद जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary profile) ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel Jayanti) की जयंती पर आरएलडी (RLD ka sankalp) का संकल्प पत्र जारी किया है। 2022 विधानसभा चुनाव के लिए संकल्पों के साथ जनता के बीच आएंगे और हमें भरोसा है कि जनता इस बार आरएलडी को अपना आशीर्वाद देगी। इस दौरान बीजेपी निशाना साधते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो किसानों को और युवाओं को आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2022 में जनता उन्हें मौका देती है, तो वह इन सभी मुद्दों पर काम करेंगे

 किसान 1 साल से आंदोलन कर रहा है लेकिन यह सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। हमारी सरकार बनेगी तो हम विधानसभा में इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाएंगे और किसानों के हक में पूरा फैसला करेंगे। आज के दौर में व्यवस्था बदलने की जरूरत है अगर उनकी सरकार बनी तो एक करो नौकरी शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब शपथ ली थी, तब कहा था पांच साल में 70 लाख नौकरी देंगे, लेकिन आज साढ़े चार साल से ज्यादा वक्त बीत गया और मात्र चार लाख नौकरी दी। हां की सरकार किसानों के साथ युवाओं के साथ धोखा की है महंगाई से आम जनता त्रस्त है और यह सरकार के कान में जूं नहीं देख रही है ने कहा कि अगर 2022 में जनता उन्हें मौका देती है तो वह इन सभी मुद्दों पर काम करेंगे और सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News