UP Assembly Winter Session: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, कल योगी सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी 15 दिसंबर से शुरू हो गया है। इस सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने तीन दिनों का कार्यक्रम जारी किया है। विधानसभा सत्र शुरू होने पहले आज सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक हुई।

Newstrack :  Network
Written By :  aman
Update: 2021-12-15 06:43 GMT

यूपी विधान परिषद् 

UP Assembly Winter Session 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी 15 दिसंबर से शुरू हो गया है। इस सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने तीन दिनों का कार्यक्रम जारी किया है। विधानसभा सत्र शुरू होने पहले आज सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक हुई। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विभिन्न दलों के नेता मौजूद रहे। इस सत्र के दौरान 16 दिसंबर का दिन खास होगा। क्योंकि इस दिन योगी सरकार अनुपूरक बजट और लेखानुदान लाएगी।

आज विधानसभा सत्र पहले दिन 11 बजे जब विधानसभा का सत्र शुरू हुआ तब यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर और CDS बिपिन रावत एवं उनके सहयोगियों के असामयिक निधन पर शोक जताया गया।

आज की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, बहुजन समाज पार्टी के नेता उमाशंकर सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

कल योगी सरकार लाएगी अनुपूरक बजट

बता दें, कि विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यानी कल 16 दिसम्बर को योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। बजट पेश होने के बाद प्रश्न लिए जाएंगे। गुरुवार की शाम में विधान सभा के सभी सदस्यों का ग्रुप फोटो होगा। जबकि, सत्र के तीसरे दिन 17 दिसंबर को सदन में अनुपूरक मांगों पर चर्चा होगी। इसके बाद बजट पास कराया जाएगा।

अनुपूरक बजट में कुछ घोषणाएं संभव

अनुमान है, कि इस बार के अनुपूरक बजट में कुछ घोषणाएं संभव हैं। सरकार को जिस जगह लगता है, कि संकल्प पत्र के हिसाब से कोई गुंजाइश रह गयी है उसके लिए विशेष प्रावधान हो सकता है। इसके अलावा इस बजट में सभी वर्गों को साधने की भी कोशिश की जाएगी। अगर, कुल मिलाकर आगामी चुनाव (UP Election 2022) के मद्देनजर देखें तो जनता को सौगात मिलना तय है। वहीं दूसरी तरफ, विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने की रणनीति बनाकर हमले करेगी। 

Tags:    

Similar News