Sultanpur News: ट्रोल हुई मेनका गांधी, ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पूछा यह कौन सी ट्रेन है भाई, वीडियो वायरल

Sultanpur News: सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी का एक वीडियो बुरी तरह से वायरल हो रहा है। जिसमें वह सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना कर रही हैं।

Report :  Fareed Ahmed
Published By :  Shraddha
Update: 2021-11-18 14:04 GMT

ट्रोल हुई मेनका गांधी (फाइल फोटो - सोशल मीडिया)

Sultanpur News: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी (Sultanpur MP Maneka Gandhi) बुरी तरह ट्रोल हुई हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस शटल ट्रेन (shuttle train) को वो सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन (Sultanpur Railway Station) से हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना कर रही हैं, उसको रवाना करते ही पास खड़े भाजपा वर्कर से पूछ रही यह कौन सी ट्रेन है?

बता दें कि देश में लॉकडाउन लगने के बाद ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। वाराणसी से वाया सुल्तानपुर-लखनऊ के बीच रोजाना चलने वाली वरुणा एक्सप्रेस (Varuna Express) संचालन भी बंद कर दिया गया था। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद एक जून 2020 से श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों का संचालन रेलवे ने शुरू किया था इसके बावजूद वरुणा एक्सप्रेस नहीं चली। इससे जिले के लोगों को लखनऊ-वाराणसी आवागमन में परेशानी हो रही थी। करीब डेढ़ वर्ष बाद बुधवार को रेलवे की ओर से वाराणसी से लखनऊ के बीच शटल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया। यह ट्रेन 07:56 बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची थी।

सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन (कॉन्सेप्ट फोटो - सोशल मीडिया)

वाराणसी को लखनऊ से जोड़ने वाली गाड़ी संख्या 20401/20402 यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 6 बजकर 58 मिनट पर जौनपुर सिटी स्टेशन पहुंची। जहां लोगों ने स्वागत किया। यह नियमित ट्रेन प्रतिदिन सुबह 6 बजे कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से चलकर महज 4 घंटे 10 घंटे में लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन में 14 साधारण श्रेणी, 1 वातानुकुलित श्रेणी, 2 एसएलआर समेत कुल 17 कोच लगाए जा रहे हैं। ट्रेन वाराणसी के कैंट स्टेशन से सुबह 6 बजे ट्रेन चली, जो जौनपुर सिटी स्टेशन पर अपने निर्धारित समय सुबह 06:58 बजे पहुंची।

इसके बाद ट्रेन सुल्तानपुर के लिए रवाना हुई। जहां ट्रेन निर्धारित समय सुबह 07:56 बजे है, जबकि निहालगढ़ में सुबह 08:38 बजे होते हुए 10 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएगी। जहां से यह शटल ट्रेन शाम 6 बजे चलकर रात 10:10 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी। इसके पहले यह ट्रेन निहालगढ़ में शाम 07:16 बजे, सुल्तानपुर में रात 07:56 बजे और जौनपुर में रात 08:55 बजे पहुंचेगी।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News