Sultanpur : PM ने पूर्वांचल एक्सप्रेस की दी सौगात, सांसद मेनका गांधी बोलीं- मेरे संसदीय क्षेत्र के 120 गांव की सड़कें हुई बर्बाद
Sultanpur : पीएम मोदी और सीएम योगी के जाने के बाद newstrack ने जब मेनका गांधी से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसके बनने से लोगों को राहत और रोजगार मिलेगा।
Sultanpur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मंगलवार) को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर दिया। अब राजधानी लखनऊ से पूर्वांचल पूरी तरह से कनेक्ट हो गया है। करीब 22500 करोड़ की लागत से बना यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 432 किलोमीटर लम्बा है। जिसे बनाने में 3 साल से कम समय लगा है। अब यह पूर्वांचल की दशा और दिशा दोनों बदलेगा। बीजेपी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर जहां अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं स्थानीय सांसद मेनका गांधी ने अपनी क्षेत्र की जनता का दर्द भी बयां किया है।
दरअसल पीएम मोदी और सीएम योगी के जाने के बाद newstrack ने जब मेनका गांधी से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसके बनने से लोगों को राहत और रोजगार मिलेगा। लेकिन हमारे संसदीय क्षेत्र के 120 गांव की सड़कें एकदम खराब हो गई है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ने कहा कि वह इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज बात की है और उन्होंने इसे जल्द बनाने का आश्वासन दिया है।
120 गांव की सड़कों के बर्बाद होने का जवाब
बता दें मेनका गांधी भले ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाने में अपने संसदीय क्षेत्र के 120 गांव की सड़कों के बर्बाद होने का जवाब मुस्कुरा कर दिया। लेकिन इसके पीछे उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। वह सुल्तानपुर की सांसद हैं और उन्हें पता है कि स्थानीय जनता सड़क के मुद्दे पर कैसे उन्हें घरेगी।
इसीलिए उन्होंने प्रधानमंत्री और राज्यपाल के सामने ही इस मुद्दे को उठाकर बता दिया है की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बनाकर आपने तो ठीक किया लेकिन हमारे संसदीय क्षेत्र का भी ख्याल कीजिए। जो सड़कें इसके बनाने के दौरान ख़राब हुई हैं उसे भी ठीक करिये।
गरीबी को ख़त्म कर रोजगार को बढ़ावा
गौरतलब है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर पूर्वांचलवासियों को बड़ी सौगात दी है। अब लखनऊ से गाजीपुर की दूरी महज 3 से 4 घंटे में तय हो जाएगी। पहले यह 8 से 10 घंटे में तय होती थी। करीब 23 हजार करोड़ की लागत से बना यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वांचल की गरीबी को ख़त्म कर रोजगार को बढ़ावा देगा।
बता दें यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है और उसे बनाने के लिए उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। इसके साथ ही यूपी में दो और एक्सप्रेसवे योगी सरकार बना रही है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने अब यूपी को एक्सप्रेसवे प्रदेश की संज्ञा दी है।