Ayodhya Deepotsav 2022: दीपोत्सव पर बोले PM मोदी- 'भारत के कण-कण में, जन-जन के मन में राम'
पीएम मोदी ने रामलला विराजमान का किया पूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनगरी में रामलला विराजमान का पूजन किया। पीएम ने आरती वंदना भी की।
पीएम मोदी पहुंचे अयोध्या, करेंगे रामलला का दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। सीएम योगी और यूपी गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने उनकी अगवानी की। थोड़ी देर में पीएम मोदी रामलला विराजमान के दर्शन करेंगे। पीएम मोदी का रामलला का पूजन करने का भी कार्यक्रम है।
कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति
पीएम मोदी के आगमन से पहले यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। छठे दिव्य दीपोत्सव की शुरुआत रविवार सुबह ही विधिवत तरीके से हुई। उदया चौराहे से श्रीराम से जुड़े प्रसंगों की भव्य झांकियों की शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में विभिन्न लोक कलाकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
CM योगी-गवर्नर ने किया प्रभु श्रीराम का राज्याभिषेक
दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले अयोध्या में सीएम योगी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया। इस दौरान प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे। उनके अलावा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, अयोध्या के प्रथम मेयर ऋषिकेश उपाध्याय मौजूद रहे।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगाई गई
दिव्य भव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्या में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 बुलेट मोटरसाइकिल लगाई गईं है। फायर ब्रिगेड की टीम अयोध्या में मुस्तैद है। फायर सर्विस की बाइकों को हर चौराहे पर लगाया गया है।
पीएम मोदी लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना
प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं, थोड़ी देर में पीएम मोदी रामनगरी पहुंचने वाले हैं।
5001 बत्ती की महाआरती करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में करीब 3 घंटे 20 मिनट रहेंगे। इस दौरान पीएम रामलला का दर्शन और पूजन करेंगे। पीएम मोदी 6 बजकर 10 मिनट पर भगवान श्रीराम के स्वरूप का राज्याभिषेक करेंगे। इसके बाद वो सरयू तट पर महाआरती में सम्मिलित होंगे। उसके बाद राम की पैड़ी पर दीपोत्सव में शामिल होंगे। पीएम 5001 बत्ती की महाआरती करेंगे।
पुष्पक विमान से पहुंचे प्रभु श्रीराम और माता सीता
प्रभु श्रीराम और माता सीता अयोध्या धाम पहुंचे। पुष्पक विमान से प्रभु श्रीराम और माता सीता पहुंचे। सीएम योगी ने रामकथा पार्क में उनका भव्य स्वागत किया।
सरयू पुल पर 20 मिनट तक होगी ग्रीन आतिशबाजी
छोटी दिवाली के मौके पर इस बार सरयू पुल पर तक़रीबन 20 मिनट तक आतिशबाजी होगी। प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सरयू तट पर बने मंच से इसे निहारेंगे। पुल और घाटों को फूलों से सजाया गया है।
कार्यक्रम पूर्व अधिकारियों के साथ जायजा लेते सीएम योगी
सीएम योगी ने पीएम मोदी के आगमन से पूर्व अधिकारियों संग कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा=व्यवस्था चाक-चौबंद रही।