Ayodhya Ram Mandir: आईआईटी और अन्य टेक्निकल संस्थानों के सहयोग से तैयार हो रहा राम मंदिर
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राममंदिर निर्माण का काम इन दिनों बेहद तेजी से किया जा रहा है। इस मंदिर के निर्माण का काम श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की देखभाल में हो रहा है।;
राममंदिर (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Ayodhya Ram Mandir Construction: अयोध्या में राममंदिर निर्माण (Ram Temple) का काम दिसम्बर 2023 तक पूरा होने के बाद 2024 में मकर संक्राति (Makar Sankranti) के अवसर पर इसे भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। मंदिर के निर्माण का काम इन दिनों बेहद तेजी से किया जा रहा है। विश्व में अनूठे ढंग से बनाए जा रहे इस मंदिर के निर्माण का काम श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की देखभाल में हो रहा है।
राममंदिर का निर्माण इस तरह से किया जा रहा है कि एक हजार साल तक इसमें खरोच नहीं आ सकेगी। मंदिर के भूतल के विशाल गड्ढे को आईआईटी मद्रास (IIT Madras) द्वारा डिज़ाइन तकनीकी से आरसीसी को भरा गया है, जो 1000 वर्ष तक कृत्रिम चट्टान के रूप में मंदिर के आधार को मजबूत रखेंगी। मजबूती के लिए मंदिर के बेस में पड़ने वाली आरसीसी 10 इंच मोटी व 48 परतों डाली गई है। मंदिर के चारों ओर मिट्टी कटान रोकने व भविष्य में सरयू के प्रवाह के संभावित आक्रमण के मद्देनजर रिटेनिंग वाल भी बनेगी।
मंदिरा में लगाए जा रहे नक्काशी वाले पत्थर
ट्रस्ट की तरफ से बताया गया है कि श्रीराम मंदिर निर्माण राजस्थान (भरतपुर) के पहाड़ियों के गुलाबी 4.70 लाख घन फुट नक्काशी दार पत्थर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही गर्भगृह में लगने वाले मकराना सफेद संगमरमर पत्थरों के नक्काशी का कार्य तेज गति से चल रहा है। बताया गया है कि मंदिर में बैंगलोर व तेलंगाना की खदानों के ग्रेनाइट पत्थरों के 17000 ब्लाक लगेंगे।
राम मंदिर निर्माण समिति की तरफ से कहा गया है कि मंदिर नींव में आरसीसी डालने का कार्य पूरा करने में जनवरी 2021 से सितंबर 2021 तक 9 महीनों का समय लगा है तब कहीं जाकर इसकी मजबूती आ सकेगी।
राममंदिर नींव की डिजाइन व ड्राइंग पर आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी मद्रास, आईआईटी मुंबई, एनआईटी सूरत, सीबीआरआई रुढकी, एल एंड टी व टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स ने योजना बद्व ढंग से काम किया है। श्रीराम मंदिर का क्षेत्रफल 2.7 एकड़ का है। इसके चारों ओर 8 एकड़ में आयताकार 9 लाख घनफुट पत्थरों से तैयार परकोटा भी बनेगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।