सेना से घिरेगी रामनगरी: आने-जाने पर रोक, इन सख्त नियमों का करना होगा पालन
5 अगस्त देश के लिए बहुत अहम और खास दिन है। इस दिन अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए आयोजित भूमिपूजन समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।
लखनऊ: 5 अगस्त देश के लिए बहुत बड़ा और खास दिन है। अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए आयोजित भूमिपूजन समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए अयोध्या में प्रशासन महामारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से चौकन्ना है। जिसके चलते प्रशासन कई प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। इसमें सबसे पहला प्रोटोकॉल कोरोना वायरस महामारी को लेकर है, जिस पर प्रशासन का पूरा फोकस केंद्रित है।
ये भी पढ़ें... बड़ी खुशखबरी: करोड़ों लोगों को मिलेगी राहत, अगस्त में आई खुशियां ही खुशियां
सुरक्षा के सभी मानक पूरे
ऐसे में जानकारी देते हुए डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि पीएम मोेदी की सुरक्षा को लेकर कई एजेंसियों के साथ बैठक हुई है। पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। सुरक्षा के सभी मानक पूरे किए जा रहे हैं। कोविड प्रोटोकॉल के तहत अयोध्या में 5 अगस्त को एक साथ एक जगह 5 लोगों से ज्यादा को जुटने नहीं दिया जाएगा।
साथ ही दीपक कुमार ने बताया कि जितने भी वीवीआईपी आएंगे या फिर जितने भी आमंत्रित मेहमान आएंगे उन सबकी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर हम पूरी तरीके से चाक-चौबंद हैं। चाहे मेहमान हों, वीवीआईपी हों या फिर आम अयोध्यावासी सभी को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
रामजन्म भूमि अयोध्या में सुरक्षा के बहुत कड़े इंतजाम किए जा रह हैं। 5 अगस्त को पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए अयोध्या रामनगरी को चारों तरफ से सील करने की तैयारी चल रही है।
ये भी पढ़ें... सुशांत सिंह केस: ED रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के बैंक खातों की जांच करेगी
किसी को अयोध्या में प्रवेश नहीं
ऐसे में अयोध्या सहित फैजाबाद शहर में प्रवेश के सभी रास्तों पर पूर्व में किए इंतजामों की सख्त निगरानी हो रही है। भूमिपूजन के मुख्य कार्यक्रम की पूर्व संध्या से पहले किसी को अयोध्या में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान भीड़ न लगाने की अपील की थी।
जिसके चलते राज्य सरकार कोविड-19 को लेकर नियमों का पालन करते हुए इस बड़े आयोजन को संपन्न कराना चाहती है। इसीलिए सीएम ने भूमि पूजन के दौरान कोविड-19 और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर यह अपील की है। वहीं अयोध्या में तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं।
ये भी पढ़ें...माता कुंती की राखी चाहती हैं हर बहन, रक्षक बनता है कलाई में बांधा वैदिक धागा
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।