रामपुरः अमर सिंह को समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा का टिकट मिलने पर यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से बातों-बातों में नाराजगी जताई है। आजम ने खुलकर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके बयान से साफ हो गया कि वह दुखी हैं।
आजम ने क्या कहा?
-नेताजी राष्ट्रीय अध्यक्ष और मालिक हैं।
-मालिक के फैसले को चुनौती देने का हक किसी का नहीं है।
-अमर सिंह प्रकरण पर कहा, 'इसका जिक्र करना अच्छा नहीं लगता है।'
यह भी पढ़ें...मुलायम का अमर प्रेम आजम के लिए कठोर, क्या कूड़े संग रहेंगे पार्टी में?
आजम ने और क्या कहा?
-सपा की पार्लियामेंट्री बोर्ड में सब अपनी बात रख सकते हैं।
-हमारा अपना रेसोल्यूशन है, लेकिन मालिक के आगे कुछ नहीं कह सकते।
-जया प्रदा की सपा वापसी पर बोले, 'जो किस्मत में लिखा होगा देखेंगे।'
बैठक से निकल गए थे आजम?
-सूत्रों के अनुसार अमर को टिकट देने का आजम खान ने जोरदार विरोध किया था।
-उनके विरोध को पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में नजरंदाज कर दिया गया।
-सूत्रों के मुताबिक इस पर नाराज होकर आजम बीच में ही मीटिंग से निकल गए थे।