व्यापार मंडल का फूटा गुस्साः छोटे कारोबारियों को हटाए जाने से नाराजगी, की ये मांग

सौंपे गए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा ने कहा कि नगर में गुमती, ठेला व फुटपात पर गरीब तबका अपना व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।;

Update:2020-09-06 09:13 IST
बगैर स्थापित किये ही नगर के गोमती, ठेला आदि को हटाये जाने की कार्यवाही से क्षुब्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन को एक पत्रक सौंपा।

आजमगढ़: बगैर स्थापित किये ही नगर के गुमती, ठेला आदि को हटाये जाने की कार्यवाही से क्षुब्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन को एक पत्रक सौंपा।

गुमती, ठेला व फुटपात पर व्यवसाय करना वालों को जा रहा हटाया

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल की जिला प्रशासन से मांग (फोटो. सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें- आज जारी होगा इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-13 का शेड्यूल

सौंपे गए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष पद्माकर लाल वर्मा ने कहा कि नगर में गुमती, ठेला व फुटपात पर गरीब तबका अपना व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। लम्बे समय से जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया जा रहा था कि ऐसे लोगों के चिन्हित कर उन्हें स्थापित किया जायेगा और छोटे कारोबारी प्रशासन द्वारा सुझाये गये किसी भी स्थान पर स्थापित होने को तैयार हैं।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल की जिला प्रशासन से मांग (फोटो. सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें- अयोध्या मंदिर में फायरिंग: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी रामनगरी, मचा हड़कंप

जिससे व्यवसाय भी संचालित होता रहे और यातायात आदि व्यवस्थाएं सुबेहतर बनी रहें। लेकिन इधर, बीच प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र के गुमती, ठेला व फुटपात आदि पर किसी तरह व्यवसाय कर अपना पेट पाल रहे गरीब तबके के कारोबारियों को हटवाया जा रहा है। जिससे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल में रोष व्याप्त है।

पहले छोटे कारोबारियों को स्थापित करे, फिर पटरियों से हटाए प्रशासन

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल की जिला प्रशासन से मांग (फोटो. सोशल मीडिया)

जिला महामंत्री सुआल प्रसाद गोंड ने कहा कि छोटे कारोबारियों को जिला प्रशासन पहले स्थापित करें फिर उन्हें पटरियों से विस्थापित करे। वर्तमान में कोविड-19 के कारण लोग पहले से ही आर्थिक मार झेल रहे हैं। इसके बाद प्रशासनिक कवायद समझ से परे है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज से आम जनता के लिए खोली जाएगी हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह

इस मौके पर पवन अग्रवाल, फिरोज, अनिल, विजय, दिनेश, रामू श्याम, अमेरिका, कमलेश, शंकर, गुप्ता, मनोज कुमार, सुबाष राम, हरिनरायण, सूरज कुमार वर्मा, कर्मवरी, श्रीवत मौर्य, अनिल तिवारी, सूरज वर्मा, आकाश, भोलेनाथ गुप्ता, राहुल गुप्ता, कर्मवीर, मौर्या, अवीना मौर्या, श्रीकांत मौर्य, हरीराम मौर्य, धर्मवीर, गुड्डू, अल्ताफ, सालीम, बृजेश, कैलाश मौर्य, आशीष यादव सहित आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सौरभ उपाध्याय

Tags:    

Similar News