यूपी में बवाल! हिरासत में मौलाना, मुस्लिम प्रदर्शनकारियों से पुलिस की झड़प- लाठीचार्च
वहीं प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने धर्म गुरु मौलाना ताहिर मदनी समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया। इन सभी को पुलिस लाइन में नजरबंद किया गया है। एहतियातन बिलरियागंज में पीएसी के साथ थाना पुलिस तैनात कर दी गई है।
आजमगढ़: दिल्ली के शाहीन बाग का असर अब यूपी में भी दिखने लगा है। जहां यूपी की राजधानी लखनऊ के घंटाघर में प्रदर्शन हो रहा है। वहीं अब आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज कस्बे में स्थित जौहर अली पार्क में मंगलवार दोपहर से नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं प्रदर्शन करने लगी।
यहां बिना अनुमति चल रहे इस विरोध-प्रदर्शन को समाप्त कराने के लिए पुलिस ने प्रयास किया लेकिन वो इसमें असफल रहे। जिसके बाद पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना दी। सूचना के बाद देर शाम जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और प्रदर्शनकारियों समझाने-बुझाने के लिए घंटों कोशिश करते रहे। लेकिन प्रर्दशनकारी अपने विरोध पर अड़े रहे।
ये भी पढ़ें—बड़ा आतंकी हमला: सेना ने संभाला मोर्चा, 2 आतंकियों को किया ढ़ेर, मुठभेड़ जारी
ऐसे खत्म किया प्रदर्शन
प्रदर्शन समाप्त करने में फेल रहे पुलिसकर्मियों ने आखिरकार देर रात विरोध-प्रदर्शन को खत्म करने के लिए पार्क में पानी डाल दिया। जिसके बाद देर रात महिलाएं उग्र होकर प्रदर्शन करने लगीं। तनाव के माहौल को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
ये भी पढ़ें—ऐसा गंदा नशा: लड़की ने फेमस होने के लिए, मुंह में रखा हार्मोनिका, फिर हुआ ये हाल
इस दौरान पुलिस और महिलाओं के बीच नोंक-झोंक हुई, पथराव भी हुआ। जिसे पुलिस ने हल्के बल प्रयोग के साथ नियंत्रित कर लिया। जानकारी के मुताबिक पार्क को प्रदर्शनकारियों से पूरी तरह से खाली करा लिया गया है।
मौलाना ताहिर मदनी समेत 12 लोगों को हिरासत में
वहीं मुस्लिम नेताओं ने पुलिस और प्रशासन पर महिलाओं पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाते हुए लड़ाई जारी रखने का फैसला लिया। लेकिन पुलिस का दावा है कि पार्क में प्रदर्शनकारी महिलाओं पर कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ था।
वहीं प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने धर्म गुरु मौलाना ताहिर मदनी समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया। इन सभी को पुलिस लाइन में नजरबंद किया गया है। एहतियातन बिलरियागंज में पीएसी के साथ थाना पुलिस तैनात कर दी गई है।