Azamgarh News: राष्ट्रीय ध्वज के साथ महिलाओं ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, मतदाताओं को किया जागरूक
Azamgarh News: आजमगढ़ में 'चुनाव का पर्व देश का गर्व' अर्थात लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए राष्ट्रीय ध्वज के साथ महिलाओं द्वारा पिंक स्कूटी रैली निकाली गई।;
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में 25 मई को मतदान होना है, मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता हो, लोग अपने मताधिकारों के बारे में जाने और उसका प्रयोग करें, इसके दृष्टिगत हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ से 'चुनाव का पर्व देश का गर्व' अर्थात लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए राष्ट्रीय ध्वज के साथ महिलाओं द्वारा पिंक स्कूटी रैली निकाली गई।
महिला मतदाता जागरूकता पिंक स्कूटी रैली का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया। जनपद आजमगढ़ में लोकसभा का निर्वाचन आगामी 25 मई को प्रस्तावित है, इसके दृष्टिगत आज शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से महिला मतदाता जागरूकता पिंक स्कूटी रैली का आयोजन किया गया।
मतदाता जागरूकता के लिए पिंक स्कूटी रैली
यह पिंक स्कूटी रैली हरिऔध कला भवन आजमगढ़ से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट, सिविल लाइन, रोडवेज, बवाली मोड़, हरबंशपुर, पहलवान तिराहा, नरौली, हाईडिल चौराहा, सरोज हास्पिटल, लाइफ लाइन हास्पिटल, रैदोपुर, काली चौरा, कोर्ट, हर्रा की चुंगी तिराहा, मुकेरीगंज, पहाड़पुर चौक, बड़ादेव होते हुए नगर पालिका चौराहा पर समाप्त हुई। इस रैली में विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं के साथ बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत् अध्यापिकाओं एवं पुलिस विभाग में कार्यरत महिलाओं की मुख्य भूमिका रही। सभी शिक्षिकाएं एवं महिलाएं गुलाबी परिधान में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्लोगनों के साथ नारे लगाते हुए चल रही थी।
मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता हो तथा लोग अपने मताधिकार के बारे में जाने, इसलिए रैली निकाली गई है। रैली में विभिन्न महिला संगठनों ने प्रतिभाग किया। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ0 अंगीरा भारद्वाज ने सभी अनुरोध किया कि शत प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने मुख्यतः महिलाओं से अपील किया कि यदि महिलाएं सभी चीजों में मजबूत हैं, तो मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लें तथा किसी प्रकार की कोताही न दिखाएं।
उन्होंने बताया रैली का मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक करें, ताकि महिलाएं अधिक बाहर आकर मतदान करें, यह देश के लिए मतदान है। मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करें। सारे काम छोड़कर 25 मई को मतदान अवश्य करें एवं सरकार का निर्माण करें। इस अवसर पर नगर पालिका आजमगढ़ पर मतदाता शपथ भी दिलायी गयी।
जिले में 25 मई को मतदान
इसी के साथ ही लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान दिनांक 25 मई 2024 को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से उद्योग विद्यालय इण्टर कालेज कोयलसा से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। नगर पालिका परिषद बिलरियागंज से भी मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों, विद्यालयों से मतदाता जागरूकता रैली, मेंहदी कार्यक्रम आदि के माध्यम से लोगों को 25 मई के दिन अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में आईपीएस शुभम अग्रवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर सहित अन्य अधिकारी एवं प्रधानाध्यापक व समाजसेवी उपस्थित रहे।