Jaunpur News: रेलवे ट्रैक पर मिला बीए के स्टूडेंट का शव, मर्डर या सुसाइड, राजफाश करने में जुटी पुलिस

Jaunpur News: फैजाबाद वाराणसी रेलमार्ग पर स्थित खेतासराय स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे 22 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।;

Update:2023-07-12 16:28 IST

Jaunpur News: फैजाबाद वाराणसी रेलमार्ग पर स्थित खेतासराय स्टेशन के पास रेलवे लाइन के किनारे 22 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। सुबह इस रेलमार्ग से गुजर रही ट्रेन के चालक से घटना की खबर मिलते ही जीआरपी पुलिस शाहगंज और खेतासराय ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

ग्रामीणों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की जताई आशंका

पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त कराए जाने पर उसकी शिनाख्त थाना खेतासराय क्षेत्र स्थित परशुरामपुर निवासी विशाल राजभर के रूप में हुई है। ग्रामीणजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया है। जीआरपी पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया युवक की मौत के बारे में उसके मित्रों को जानकारी होने की संभावना है, चूंकि उसके दोस्तां ने सुबह फोन कर उसे बुलाया गया था।

रात तीन बजे आया था किसी का फोन

परशुरामपुर निवासी प्रदीप राजभर चंडीगढ़ में रोजगार के सिलसिले में रहते हैं। यहां गांव में उनकी पत्नी अपने दो पुत्रों के साथ रहती है। जिसमें बड़ा पुत्र विशाल राजभर था। जो राज कालेज में बीए का छात्र था। परिजनों के मुताबिक रात में अपने घर पर सो रहा था। उसके मोबाइल पर सुबह तीन बजे के आसपास फोन आया। इसके बाद वह परिवार के लोगों को बगैर बताए घर से निकल गया। प्रातः विशाल को घर पर न पाकर परिवार के लोग खोजबीन शुरू कर दिए थे। इसी बीच रेलवे लाइन पर शव मिलने की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना को लेकर ग्रामीणजनों ने विशाल की हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि हत्या करने के बाद आत्महत्या साबित करने के लिए रेलवे ट्रैक पर शव रख दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News