जिंदा हैं बबली कोल-लवलेश कोल तो फिर मारे कौन गये, हैरतअंगेज
लखनऊ । चित्रकूट के बीहड़ में यूपी के सबसे खूंखार डकैत बबली कोल-लवलेश कोल के मारे जाने को लेकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस के अपने-अपने दावे हैं लेकिन गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल दोनों के अभी भी जिन्दा होने का दावा करके दोनों प्रदेशों की पुलिस को मुश्किल में डाल दिया है। इस तरह बबली कोल और लवलेश कोल से पुलिस की मुठभेड़ का मामला दोनों प्रदेशों की पुलिस के गले की हड्डी बनता जा रहा है।
लखनऊ । चित्रकूट के बीहड़ में यूपी के सबसे खूंखार डकैत बबली कोल-लवलेश कोल के मारे जाने को लेकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस के अपने-अपने दावे हैं लेकिन गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल दोनों के अभी भी जिन्दा होने का दावा करके दोनों प्रदेशों की पुलिस को मुश्किल में डाल दिया है। इस तरह बबली कोल और लवलेश कोल से पुलिस की मुठभेड़ का मामला दोनों प्रदेशों की पुलिस के गले की हड्डी बनता जा रहा है।
यूपी-एमपी पुलिस के दावे
यूपी पुलिस द्वारा पकड़े गए डकैत सोहन कोल व संजय कोल ने लाले के साथ मिलकर बबली कोल और लवलेश कोल का खात्मा करने का दावा किया है। पिछले दिनों यूपी पुलिस ने बीहड़ में मुठभेड़ के दौरान बबली गैंग के सबसे खास शार्पशूटर दस्यु सोहन कोल को गिरफ्तार किया था। उसने अपने हाथों से बबली और लवलेश कोल डकैत के खात्मे की बात कहकर एमपी पुलिस को झूठा बताया था कि उसने दोनों को मुठभेड़ में मारा।
इसके बाद एमपी पुलिस ने गैंग के कैजुअल मेंबर लाले कोल को गिरफ्तार करके यूपी पुलिस के दावों को गलत ठहराया था। अब यूपी पुलिस ने गैंग का खात्मा करने का दावा करने वाले डकैत सोहन के साथी और एक लाख के इनामिया दस्यु संजय कोल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उसने मंगलवार कोे मीडिया के सामने कहा कि गैंग के दोनों सरगनाओं को उसने अपने हाथों से सोहन के साथ मिलकर ढेर किया था।
मुठभेड़ फर्जी मारे ही नहीं गए दोनो डकैत
अब दूसरी तरफ गुलाबी गैंग की कमांडर संपत पाल ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए दावा किया है कि दोनों डकैत मारे ही नहीं गए। यदि वास्तव में बबली व लवलेश कोल मारे गए हैं तो दोनों का डीएनए करा लिया जाए ताकि असलियत सामने आ जाए। इस बारे में सम्पत पाल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी कितनी सच्चाई है, उस पर तो दावा नहीं किया जा सकता, लेकिन आरोप चौंकाने वाले जरूर हैं।
चित्रकूट: मारकुंडी में ढाई लाख के इनामी डकैती बबली कोल का आतंक
उन्होंने बबली कोल व लवलेश की मौत को फर्जी बताते हुए दावा किया है कि यह खेल केवल मानिकपुर उपचुनाव के चलते रचा गया है। संपत पाल ने वीडियो में डकैत के जिंदा होने का दावा किया है कि सतना में मुठभेड़ में दोनों डकैत नहीं मारे गए। यूपी और एमपी की पुलिस ने उनकी मौत के पुख्ता साक्ष्य नहीं दिखाए हैं। उन्होंने उनके बिसरा के साथ परिजनों का डीएनए टेस्ट कराने की जरूरत बताई है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
संपत पाल का आरोप है कि बबली कोल के सिर पर भाजपा, सपा व बसपा नेताओं का हाथ रहा है और मानिकपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले उसकी मौत की कहानी रची गई है। एक सप्ताह पूर्व मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में आतंक का पर्याय बने कुख्यात डकैत बबली कोल और उसके साथी लवलेश कोल को पुलिस ने एनकाउंटर में मारे जाने का दावा किया था।
संजय कोल की गिरफ्तारी करने वाली टीम को मिलेगा एक लाख रुपये- अवनीश अवस्थी
उधर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि अन्तर्राज्यीय बबुली कोल गैंग के खूंखार अपराधी संजय कोल की गिरफ्तारी करने वाली टीम को उत्साहवर्धन के लिए एक लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।
यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में किया गया है। अन्तर्राज्यीय बबुली कोल गैंग के खूंखार सदस्य संजय कोल पर एक लाख का ईनाम घोषित था। उसे विगत दिनों चित्रकूट जिले से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि ईनामी डकैत संजय कोल पुत्र राजा निवासी टिकरिया थाना मारकुण्डी को पुलिस मुठभेढ़ में गुरसराय के जंगल से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
अवस्थी ने बताया कि प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक सुजीत पाण्डेय एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र दीपक कुमार के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट मनोज कुमार झा द्वारा बबुली कोल गैंग के फरार सदस्यों की गिरफ्तारी में 14 लोगों की गठित टीम को लगाया गया था।
उन्होंने बताया कि इस टीम में एक निरीक्षक, तीन उपनिरीक्षक, दो मुख्य आरक्षी व आठ आरक्षी शामिल थे। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार ईनामी संजय कोल के पास से एक डीबीबीएल बंदूक फैक्ट्री मेड 12 बोर, पांच जिन्दा कारतूस 12 बोर, नौ खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है।
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में आतंक का पर्याय रहे सात लाख के ईनामी दुर्दांत डकैत बबली कोल के खात्मे के बाद पुलिस की जंगल में सक्रियता बढ़ गयी है। जिसके चलते मुठभेड़ में देर रात को चित्रकूट पुलिस ने मारकुंडी थाना क्षेत्र के गुरसहाय जंगल से ने बबली गैंग के एक लाख के ईनामी डकैत संजय कोल को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से असलहा के साथ कारतूस भी बरामद की है। जिसकी पुष्टि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मनोज झा ने भी की।