Baghpat News: बाइक बनी आग का गोला, एक युवक की दर्दनाक मौत
Baghpat News: युवक की बाइक तेज रफ्तार से चल रही थी और अचानक से क्रेन से टकरा गई और आग लग गई जिससे युवक जिंदा जल गया।
Baghpat News: बागपत में बाइक बनी आग का गोला । एक युवक की दर्दनाक मौत। बाइक और युवक दोनों जले। तेज रफ्तार बाइक के क्रेन से टकराने के बाद हुआ हादसा । दूसरे घायल हुए युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया । बाइक सवार युवक का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा । बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र की घटना ।
बागपत जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-709 पर एक बाइक सवार की तेज रफ्तार के कारण क्रेन से टकराने से मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक सवार युवक जिंदा जल गया।
क्रेन से टकरा गई बाइक
हादसे का दर्दनाक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक की बाइक तेज रफ्तार से चल रही थी और अचानक से क्रेन से टकरा गई और आग लग गई जिससे युवक जिंदा जल गया। दरअसल यह हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-709 पर हुआ है। अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है । पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
वही स्थानीय युवक आयुष चौधरी ने बताया - हाईवे पर क्रेन आ रही थी, क्रेन हाईवे से मुड़ी दूसरी तरफ से बाइक तेज रफ़्तार से आ रही थी, बाइक क्रेन से टकराई टकराने के बाद ब्लास्ट हुआ और बाइक फट गयी । एक यात्री निचे गिर गया और बाइक के साथ मे जलने लगा । ड्राइवर ने डर के मारे क्रेन बैक की , क्रेन मे एक यात्री और फसा हुआ था जो बाइक पर पी बैठा था, वो क्रेन के साथ साथ खींचड़ता हुआ गया, दूसरे को एम्बुलेंस मे भेजा गया है ।