School Holiday: यूपी के इस जिले में 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित, डीएम ने दिया आदेश
School Holiday: बागपत के जिलाधिकारी द्वारा जारी किये गये पत्र के मुताबिक जनपद में कक्षा एक से लेकर 12 तक के समस्त विद्यालयों की शीतलहर के मद्देनजर 3 व 4 जनवरी 2025 का अवकाश घोषित किया है।
School Holiday: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहाड़ों से आ रही सर्द हवाएं हाड़ कंपा देने वाली ठंड का अहसास करा रही है। बीते पांच दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में सूरज न निकलने से लोगों को भीषण ठंड का का सामना करना पड़ रहा है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। बाजारों में भी पहले की अपेक्षा लोगों की चहलकदमी कम हुई है। शाम होते ही लोग शीतलहर चलने के कारण घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे हैं।
मेरठ, हापुड़, बागपत समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा कर दी है। वहीं गुरूवार को बागपत के जिलाधिकारी ने शीतलहर के चलते कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश कर दिया है।
बागपत के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस बावत आदेश भी जारी कर दिया है। बागपत के जिलाधिकारी द्वारा जारी किये गये पत्र के मुताबिक जनपद में कक्षा एक से लेकर 12 तक के समस्त विद्यालयों की शीतलहर के मद्देनजर 3 व 4 जनवरी 2025 का अवकाश घोषित किया है। वहीं 5 व 6 जनवरी का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। दरअसल पांच जनवरी को रविवार है और छह जनवरी (सोमवार) को गुरू गोविंद सिंह जयंती है। जिसके चलते विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
शीतलहर से राहत की अभी उम्मीद नहीं
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं के असर से बढ़ी सर्दी का सितम अभी कम नहीं होगा। आगामी दिनों में भी शीतलहर चलने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ जबरदस्त सक्रिय है। जिसके चलते जमकर बर्फबारी हो रही है। जिससे शीतलहर रौद्र रूप दिखाएगी। शीतलहर से बचने के लिए बुजुर्ग घरों में ही रहें और गर्म कपड़े पहने। साथ ही सुबह और शाम की सैर कुछ दिनों तक न करें।