Baghpat News: हेड कांस्टेबल के पिता को पहले ईंटों से पीटा फिर मार दी गोली, पुरानी रंजिश में हुई वारदात

Baghpat News: मृतक रमेशपाल के खिलाफ वर्ष 2018 में भाई नरेशपाल की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। जमीन के लिए अपने भाई नरेशपाल की हत्या करने के बाद शव खेत में दबा दिया था।

Report :  Paras Jain
Update:2024-11-16 09:06 IST

हेड कांस्टेबल के पिता को पहले ईंटों से पीटा फिर मार दी गोली   (photo: social media )

Baghpat News: बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र के मालमाजरा गांव में पुरानी रंजिश में ईंटों से पिटाई के बाद बिजनौर में तैनात हेड कांस्टेबल के पिता की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की घटना के बाद हत्यारे फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। एसपी, एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बता दें कि माल माजरा गांव का रहने वाला रमेशपाल (60 वर्षीय) खेतीबाड़ी करता था, जिसका बेटा अमित यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर बिजनौर में तैनात है। बताया कि शुक्रवार शाम रमेशपाल जिवानी गांव के किसान अमरेश की भैंस का दूध निकालकर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह माल माजरा गांव में अपने घर के समीप चौराहे पर पहुंचा तो पुरानी रंजिश में दूसरे पक्ष की महिलाओं और लोगों ने रमेशपाल को पकड़कर ईंटों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद कनपटी पर तमंचा सटाकर रमेशपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की घटना के बाद हत्यारोपी फरार हो गए।

पति रमेशपाल की गोली मारकर हत्या कर दी

माल माजरा गांव में घर के समीप पति रमेशपाल की ईंटों से पिटाई होने से शोर मच गया। शोर सुनकर घर में काम कर रही रमेशपाल की पत्नी मुन्नी दौड़कर वहां पहुंच गई। अपने पति को बचाने के लिए मुन्नी हमलावरों से भिड़ गई, लेकिन हमलावर नहीं माने। हमलावरों ने मुन्नी के सामने ही उसके पति रमेशपाल की गोली मारकर हत्या कर दी।

बताया गया है कि मृतक रमेशपाल के खिलाफ वर्ष 2018 में भाई नरेशपाल की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। बताया कि रमेशपाल ने जमीन के लिए अपने भाई नरेशपाल की हत्या करने के बाद शव खेत में दबा दिया था। पुलिस ने नरेशपाल का शव बरामद करने के बाद रमेशपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नरेशपाल की हत्या के मुकदमे में गांव का ही एक व्यक्ति गवाह बन गया था, इसके बाद दोनों के परिवारों में रंजिश शुरू हो गई। बताया कि गवाही देने को लेकर वर्ष 2019 में गवाह ने मृतक रमेशपाल और उसके भांजे के खिलाफ बिनौली थाने में जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

मृतक के परिजनों ने गांव के ही छह लोगों पर अज्ञात में हत्या करने का आरोप लगाया। वही एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हत्या का आरोप गांव के प्रमोद, अनुज समेत उनके अन्य परिजनों पर है।

Tags:    

Similar News