Baghpat News: दबंगो ने दलित परिवार पर बोला हमला, कई घायल, मुकदमा दर्ज

Baghpat News: दबंगों ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी लोगों के साथ मारपीट की और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। दबंगों की यह करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।;

Report :  Paras Jain
Update:2024-12-23 12:56 IST

दबंगो ने दलित परिवार पर बोला हमला, कई घायल, मुकदमा दर्ज (SOCIAL MEDIA)

  (फोटो: सोशल मीडिया )

Baghpat News: बागपत जिले के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के साकरोड़ गांव में दबंगई की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली कहासुनी को लेकर दो दर्जन से अधिक दबंगों ने दलित परिवार के घर पर हमला बोल दिया। धारदार हथियारों से लैस दबंगों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिवार जान बचाने के लिए कमरे में बंद हो गया और दबंगों से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपियों ने उनकी एक नहीं सुनी।

घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि दबंगों ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भी लोगों के साथ मारपीट की और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। दबंगों की यह करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। हमलावरों ने घर में घुसकर पीड़ित परिवार के शिवा पुत्र पंकज और पंकज पुत्र मुहर सिंह (जाटव) पर हमला कर दिया। महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया और उन्हें भी मारपीट का शिकार होना पड़ा।

आरोप है कि आरोपियों ने घर का दरवाजा तोड़ दिया और दो कार और एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी दीपू पुत्र राकेश, शैलेंद्र पुत्र हरपाल, ऐलान पुत्र रमेश और प्रशांत उर्फ ​​भूरा पुत्र रामेश्वर समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, महिला से मारपीट करने, हत्या का प्रयास करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की गंभीर धाराओं में कार्रवाई की गई है।

सीओ खेकड़ा प्रीता सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, और प्रशासन ने मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Tags:    

Similar News