न नाखून उखाड़े, न करंट लगाया... इस तरह हुई राम गोपाल की मौत, बहराइच पुलिस का बड़ा दावा
Bahraich Violence: पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि करंट लगाना, तलवार से मारना और नाखून उखाड़ना जैसी बातें अफवाह हैं।
Baharaich Violence: बहराइच सांप्रदायिक हमले में मारे गए राम गोपाल मिश्र की मौत को लेकर पुलिस ने बड़ा बयान दिया है। पुलिस के मुताबिक राम गोपाल की मौत सिर्फ गोली लगने से हुई है। उसके साथ कोई और बर्बरता नहीं की गई। पुलिस ने अपने जारी बयान में कहा कि, '13 अक्टूबर को कस्बा महराजगंज थाना हरदी में घटित घटना में एक हिन्दू व्यक्ति की हत्या के सम्बन्ध में सोशल मीडिया में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से भ्रामक सूचना जैसे मृतक को करंट लगाना, तलवार से मारना एवं नाखून उखाड़ना आदि बातें फैलाई जा रही हैं। जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। पोस्टमॉर्टम में मृत्यु का कारण गोली लगने से होना पाया गया है। इस घटना में एक व्यक्ति के अतिरिक्त अन्य किसी की मृत्यु नही हुई है'। पुलिस ने लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने की अपील की है।
केवल गोली लगने से हुई मौत
पुलिस ने सोशल मीडिया पर चले रही बातों को अफवाह बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। जारी बयान में बताया गया कि राम गोपाल की मौत केवल गोली लगने से हुई है। घटना के बाद से ही राम गोपाल के साथ बर्बरता की बात कही जा रही थी। कई रिपोर्टस के अनुसार गोली मारने से पहले उसे बेरहमी से पीटा गया। उसके नाखून उखाड़ लिए गए और करंट लगाया गया। जिससे उसकी ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गई। मगर अब पुलिस ने इस बाबत बयान जारी किया है। पुलिस ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया है। मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर में 30 से 35 छर्रे धंसने की पुष्टि हुई है। इसी के चलते उसकी मौत हुई। बहराइच पुलिस ने सोशल मीडिया पर चल रही बातों को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का जरिया बताया है। साथ ही शांति बनाए रखने की अपील की है।
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई थी हिंसा
13 अक्टूबर को बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। इस घटना में हिंसा में रेहुआ मंसूर के 22 वर्षीय राम गोपाल समेत दो लोगों को गोली लगी थी। जिसमें राम गोपाल की मौत हो गई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। फिलहाल इस घटना में कार्रवाई जारी है। अब तक मुख्य आरोपी समेत 10 से अधिक लोगों पर FIR दर्ज की गई है। साथ ही 52 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सीएम ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सहायता प्रदान की है। बहराइच में स्थिति सामान्य करने की कोशिश जारी है। बीते दो दिनों से इंटरनेट सेवा भी बंद किया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।