सीएम के द्वार पहुंचा बहराइच में भेड़िये का आतंक : वन मंत्री ने किया दौरा, पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Bahraich News: यूपी के वन मंत्री ने बुधवार को बहराइच के महसी और खैरीघाट थाना क्षेत्र के उन गांवों का भ्रमण किया जहां पर भेड़िये के हमले में अब तक सात लोग मारे जा चुके हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की।;

Update:2024-08-28 15:41 IST

 बहराइच पहुंचे यूपी सरकार के वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ( Pic- Newstrack)

Bahraich News: यूपी के बहराइच में कई दिनों से भेड़िये का आतंक जारी है। भेड़िये के आतंक से पूरा इलाका दहशत में है। भेड़िये अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। वहीं सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना बुधवार को बहराइच के महसी विकास खंड के अंतर्गत आने वाले गांव सिसईया चूणमणि के मजरा कोलैला पहुंचे। जहां पर भेड़िये के हमले से एक महिला की मौत हो गई थी। गांव में भेड़िये का आतंक बना हुआ है। बीते डेढ़ महीने में भेड़िये के हमले में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन घरों में दरवाजे नहीं हैं, वहां लगवाए जाएंगे।


वन मंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भ्रमण के लिए पहुंचे हैं। इस मौके पर उन्होंने पीड़ित परिजनों से कहा कि दुख की घड़ी में पूरी सरकार आपके साथ है। वन मंत्री के साथ विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, बलहा की विधायक सरोज सोनकर, मुख्य वन सरंक्षक रेनू सिंह, पीसीसीएफ सुधीर शर्मा व पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ संजय श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला, नोडल आकशदीप बधावन, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, कतर्नियाघाट बी. शिवशंकर व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने कहा कि भेड़िया पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मुस्तैद है। तीन भेड़ियों को पकड़ लिया गया है। उन्हें रेस्क्यू करने के लिए टीम कैंप कर रही है। ऑपरेशन भेड़िया के लिए 16 से अधिक टीमें लगी हुई हैं। भेड़िया के पकड़े जाने तक टीमें कैंप करेंगी। 


बता दें कि जिले के महसी और खैरीघाट थाना क्षेत्र में भेड़िये ने कई दिनों से आतंक मचा रखा है। रविवार की रात हरदी थाना क्षेत्र की महिला रीता देवी पर हमला कर दी जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं खैरीघाट थाना क्षेत्र की महिला काजल को हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रविवार को हुई इन घटनाओं से क्षेत्र में भेड़िये का आतंक कई गुना बढ़ गया।


Tags:    

Similar News