Bahraich News: घाघरा पुल के पास डबल डेकर प्राईवेट बस और रोडवेज बस में आमने-सामने टक्कर, एक दर्जन यात्री घायल

Bahraich News: प्राइवेट बस संख्या जरवल रोड थाना क्षेत्र के घाघरा घाट पुल पर पहुंची। इसी दौरान शाम लगभग 6:00 बजे के आसपास लखनऊ से बहराइच आ रही रोडवेज बस संख्या यूपी 33 एटी 5449 की आमने सामने टक्कर हो गई।

Update:2024-10-30 19:20 IST

Bahraich News

Bahraich News: लखनऊ- बहराइच मार्ग स्थित घाघरा घाट पुल पर गोंडा से लखनऊ की तरफ जा रही डबल डेकर प्राइवेट बस और लखनऊ से बहराइच जा रही रोडवेज बस में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के चलते दो किलोमीटर तक लम्बा जाम लग रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार देर शाम गोंडा से डबल डेकर प्राइवेट बस संख्या यूपी 43 एपी 1491 पानीपत के लिए रवाना हुई। बस में 70 यात्री सवार थे। प्राइवेट बस संख्या जरवल रोड थाना क्षेत्र के घाघरा घाट पुल पर पहुंची। इसी दौरान शाम लगभग 6:00 बजे के आसपास लखनऊ से बहराइच आ रही रोडवेज बस संख्या यूपी 33 एटी 5449 की आमने सामने टक्कर हो गई। दोनों बसों के आपस में टकराने के बाद अफरा तफरी मच गई। इसी दौरान आसपास के लोगों ने पास के थाना में सूचना दी।

सूचना पाकर जरवल रोड थानाध्यक्ष बृज प्रसाद साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया। इस दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना हैं। आमने-सामने की टक्कर से दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे के बाद लखनऊ- बहराइच और गोंडा मार्ग पर लगभग दो किलोमीटर दूरी तक जाम लग गया है। इस जाम से छोटे और बड़े वाहन फंस गए हैं। भारी संख्या में पुलिस जाम हटवाने में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News