Bahraich News: जंगली जानवरों के बढ़ रहे हमले, मानव जीवन संकट में

Bahraich News: ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हिंसक वन्य जीवों के हमले बढ़ते जा रहे हैं जिनके चलते ग्रामीण दहशत में हैं। अब तो लगभग रोज ही तेंदूए या बाघ के हमले की खबर आ रही है।;

Update:2025-01-20 21:51 IST

जंगली जानवरों के बढ़ रहे हमले, मानव जीवन संकट में- (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हिंसक वन्य जीवों के हमले बढ़ते जा रहे हैं जिनके चलते ग्रामीण दहशत में हैं। अब तो लगभग रोज ही तेंदूए या बाघ के हमले की खबर आ रही है। अभी कल ही एक किसान को बाघ ने अपना निवाला बना लिया था वहीं आज फिर तेंदुए ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस तरह तेजी से हो रहे जंगली जानवरों के हमले से यह बात तो साफ हो गई है की वन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है न ही ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कोई प्रबंध किए जा रहे हैं।

पप्पू के हाथ, सीना और पेट पर तेंदुए ने किया हमला

ताजा मामला कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के कारीकोट चौकी के बगल में किला के पास पप्पू पुत्र बिंद्रा निवासी बरगदपुरवा अपनी बकरियों को चराने के लिए आया हुआ था। इस दौरान वहां पर काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी तभी पास के ही सरसों के खेत में मौजूद तेंदुए ने घात लगाकर पप्पू के ऊपर हमला कर दिया इस दौरान पप्पू ने करीब एक मिनट तक तेंदुए से संघर्ष किया और लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ पप्पू को छोड़कर भाग गया। इस हमले में पप्पू के हाथ, सीना और पेट पर जख्म आए हैं।

सूचना पाकर मौके पर वन दरोगा आदर्श कुमार, वन रक्षक कौशल किशोर, वाचर पंकज यादव मौके पर पहुंचे और घायल पप्पू को इलाज के लिए पीएचसी सुजौली लेकर आए और घायल पप्पू का प्राथमिक उपचार करवाया इसके पश्चात घायल पप्पू को बेहतर इलाज के लिए सीएचसी रेफर कर दिया गया है।

पांच बकरियों को भी मार चुका है तेंदुआ

इस दौरान मौके पर मौजूद घायल पप्पू के पिता बिंद्रा ने बताया कि तेंदुए ने 3 महीने पहले लोहरा गांव में उसकी पांच बकरियों को भी मार दिया था ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही तेंदुए की हलचल से ग्रामीण दहशत में है ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। वन विभाग की ओर से बताया गया है कि ग्रामीणों द्वारा पिंजरा लगाने की मांग की गई है जल्दी इस स्थान पर पिंजरा लगवा दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News