Bahraich News: मेधावी बच्चों के लिए सुनहरा अवसर, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया चालू
Bahraich News: जवाहर नवोदय विद्यालय के पढ़े हुए छात्र को किसी भी कंपटीशन में मुंह की नहीं खानी पड़ती है । यहां के पढ़े हुए बच्चे पढ़ाई में इतने तेज होते हैं कि किसी भी क्षेत्र में उन्हें पछाड़ा नहीं जा सकता है ।
Bahraich News: बहराइच जनपद के कीर्तनपुर में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है । यहां पर यह विद्यालय काफी पुराना है। बहराइच सहित तमाम सीमावर्ती जिलों के हजारों बच्चों ने इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर अपना सुनहरा भविष्य बनाया है । इस विद्यालय की खासियत यह है कि यहां पर बच्चों की पढ़ाई विशेष रूप से की जाती है। बच्चे यहीं पर रहकर पढ़ते हैं और उच्च संस्कार सहित उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं।
यहाँ के बच्चों को किसी भी क्षेत्र में पछाड़ा नहीं जा सकता
जवाहर नवोदय विद्यालय के पढ़े हुए छात्र को किसी भी कंपटीशन में मुंह की नहीं खानी पड़ती है । यहां के पढ़े हुए बच्चे पढ़ाई में इतने तेज होते हैं कि किसी भी क्षेत्र में उन्हें पछाड़ा नहीं जा सकता है । यही कारण है कि हर मेधावी छात्र की यह अभिलाषा होती है कि वह जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करें। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया चालू हो गई है जिसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दी है।
बहराइच जिले के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. योगेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 06 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को जनपद बहराइच में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। डॉ. द्विवेदी ने प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिावकों को जानकारी दी है कि सीबीएसईआईटीएमएस डाट आरसीआईएल डाट जीओवी डाट इन से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।