Bahraich News: महाराजगंज हिंसा में शामिल 26 और गए जेल, 23 को नोटिस, हो सकती है बुलडोजर कार्रवाई

Bahraich News: बता दें कि हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव के बाद फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसमें रेहुआ मंसूर गांव निवासी युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी।

Update:2024-10-18 21:08 IST

Bahraich News

Bahraich News: यूपी के जनपद बहराइच के महराजगंज बाजार में रविवार को हुए संप्रदायिक हिंसा में शामिल 26 और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनका मेडिकल जांच के बाद सभी को जेल भेज दिया है। इसके अलावा महाराज गंज हिंसा में 23 ऐसे आरोपी हैं जिनके मकान पर शुक्रवार को पीडब्लूडी की ओर से नोटिस चस्पा किया गया है। बताया जाता है कि नोटिस का जवाब न मिलने पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है। इनमें अब्दुल हमीद समेत अन्य शामिल हैं। नोटिस जारी कर सभी से पूर्व में डीएम के आदेश की कॉपी मांगी गई है। जिसमें अनुमति पत्र न मिलने पर सभी के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एसडीएम महसी अखिलेश सिंह ने बताया कि सभी को भेजे गए नोटिस का जवाब न मिलने पर बुलडोजर की कार्यवाई की जा सकती है।

वही अमन व शान्ति तथा आमजन में सुरक्षा का एहसास कराये जाने के मद्देनजर शुक्रवार शाम को एडीजी. गोरखपुर ज़ोन डॉ. के.एस. प्रताप सिंह, जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा सुरक्षा बलों के वाहनों के साथ बहराइच नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। आला अधिकारियों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घण्टाघर से छावनी होते हुए दरगाह शरीफ, से रामलीला मैदान होते हुए बशीरगंज चौराहा, जामा मस्जिद, रोडवेज, पानीटंकी से अस्पताल चौराहा व छोटी बाजार होते हुए सम्पूर्ण नगर क्षेत्र का भ्रमण किया और आम लोगों से बातचीत करके अमन चैन मे मदद करने और कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायज़ा लिया।

बता दें कि हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव के बाद फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसमें रेहुआ मंसूर गांव निवासी युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी। इसके बाद जमकर हिंसा और आगजनी हुई । इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ शुरू की।

हरदी थाना प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर ने बताया कि उप निरीक्षक विनोद सिंह, महेन्द्र सिंह, गोपाल कन्नौजिया, आस मोहम्मद समेत 18 पुलिस कर्मियों की पुलिस टीम ने दोपहर महराजगंज बाजार निवासी अलताफ पुत्र असलम, अनवर हुसैन पुत्र अंसार अहमद, मो. अली पुत्र मो. शफी, दोस्त मोहम्मद पुत्र नजीर अहमद, मो. जाहिद पुत्र अब्दुल शाहिद, शुद आलम पुत्र गुलाम सैय्यद, मो. इमरान पुत्र मो. नसीम,तालिब पुत्र जहिद, नफीस पुत्र रमजान, नौसाद पुत्र आमीन, सलाम बाबू पुत्र मुनऊ, गुलाम यश पुत्र दानिश, अनवार अशरत पुत्र मो. तुफैल, मो. एहशान पुत्र मो. अली,जिशान अदिल पुत्र मो. नसीम, रिजवान पुत्र तलीफ, फुलकान पुत्र लतीफ, इमरान पुत्र लतीफ, शाहजादे पुत्र गुलाम, मो. मौसीन पुत्र मो. नसीम, शहजादे पुत्र मो. शमीम ,समसुद्दीन पुत्र अयुब, इमरान पुत्र अनवर, मेराज पुत्र भग्गन, आमीर पुत्र पीर आमीर और सलमान पुत्र मो. शमीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इसके अलावा महाराज गंज हिंसा में 23 ऐसे आरोपी हैं जिनके मकान पर शुक्रवार को पीडब्लूडी की ओर से नोटिस चस्पा किया गया है। बताया जाता है कि नोटिस का जवाब न मिलने पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है। इनमें अब्दुल हमीद समेत अन्य शामिल हैं। नोटिस जारी कर सभी से पूर्व में डीएम के आदेश की कॉपी मांगी गई है। जिसमें अनुमति पत्र न मिलने पर सभी के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एसडीएम महसी अखिलेश सिंह ने बताया कि सभी को भेजे गए नोटिस का जवाब न मिलने पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा सकती है।

Tags:    

Similar News