Bahraich News: जब दारोगा बन गए सिपाही, इस्पेक्टर बन गए...
Bahraich News: इन दोनों को पुलिस अधीक्षक ने एक मामले में फरवरी माह में निलंबित कर दिया था। इसके बाद से सभी पुलिस लाइन में तैनात थे। इसकी जांच विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही थी।;
Bahraich News: यूपी के बहराइच जिले की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला महाराज गंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए सहकर्मियों की ड्यूटी के दौरान लापरवाही सामने आने के बाद से लगातार अलर्ट मोड़ में है। बुधवार शाम को एसपी ने जिले के जरवल रोड थाने में तैनात रहे थानाध्यक्ष और दरोगा को रिवर्ट कर उनके मूल पद पर भेज दिया है। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि जिले के जरवल रोड थाने में थानाध्यक्ष के पद पर विनोद राव जनवरी माह में तैनात थे,वही जरवल चौकी इंचार्ज के पद पर दीवान असलम तैनात थे। इन दोनों को पुलिस अधीक्षक ने एक मामले में फरवरी माह में निलंबित कर दिया था। इसके बाद से सभी पुलिस लाइन में तैनात थे। इसकी जांच विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद थानाध्यक्ष विनोद राव को उनके इंस्पेक्टर के पद से रिवर्ट करते हुए दरोगा और दरोगा असलम को सिपाही पद पर रिवर्ट कर दिया है। एसपी ने इसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि थाना जरवल रोड क्षेत्र के जरवल कस्बा में जनवरी माह में एक अपराधी ने कुछ लोगों की जमीन पर अपना कब्जा कर लिया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद दोनों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद निलंबन की जांच की गई। फिर 14/1 की कार्रवाई हुई। इसके बाद तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने कार्रवाई की है। हालांकि बीती रात में दंगे में लापरवाही पर तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी को डीजीपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।