Bahraich News: बहराइच में हादसों में दो महिलाओं समेत तीन की मौत, दीपावली पर पसरा मातम

Bahraich News: जरवल रोड थाना अंतर्गत लखनऊ-गोंडा रेल प्रखंड पर शुक्रवार को ट्रेनों का आवागमन हो रहा था। जिसमें नित्य क्रिया के लिए महिलाएं खेतों में जा रही थीं। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और दोनों महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे कटकर दोनों अपनी जान गंवा बैठीं।;

Update:2024-11-01 18:43 IST

Bahraich News

Bahraich News: जनपद में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसों में दो महिला समेत तीन की मौत हो गई है। जिससे पीड़ित परिजनों के घर में दीवाली पर मातम पसर हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ -बहराइच रेल प्रखंड पर जरवल रोड में रेलवे ट्रैक पार करते समय दो महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे दोनों महिलाओं की कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची वहां पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि जरवल रोड थाना अंतर्गत लखनऊ-गोंडा रेल प्रखंड पर शुक्रवार को ट्रेनों का आवागमन हो रहा था। जिसमें नित्य क्रिया के लिए महिलाएं खेतों में जा रही थीं। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और दोनों महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे कटकर दोनों अपनी जान गंवा बैठीं। घटना की सूचना मिलते ही जरवल रोड पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया। यह हादसा ग्राम झुकिया में एक लव्य महाविद्यालय के सामने रेलवे ट्रैक पर हुआ। हादसे में ट्रेन से कटकर शहजहां बानो पत्नी मोहम्मद अनीस और सलमा पत्नी निजामुद्दीन रेल पटरी के पास रहती थीं। दोनों महिलाएं रेल लाइन पार कर शौच के लिए खेत की ओर गई थीं, तभी यह दुर्घटना हो गई। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिलाओं की पहचान करवाई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिलाओं की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

वही दूसरा हादसे में जिले के शिवपुर में स्थित अस्पताल में भर्ती बहन को देखने के लिए बीती रात भाई एक अन्य के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन की लाइट से चकमा खाकर बाइक सवार पुलिया से टकरा गया। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार थाना खैरीघाट क्षेत्र के ग्राम दुइजीपुरवा निवासी जवाहर (20) पुत्र राम मूरत की बहन की तबियत खराब है। बहन का इलाज शिवपुर सीएचसी में चल रहा है। जिस पर जवाहर बीती रात को गांव निवासी अर्जुन पुत्र इतवारी के साथ बाइक से शिवपुर सीएचसी बहन को देखने जा रहे थे। दोनों शिवपुर बाजार के पास बनी पुलिया के पास पहुंचे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में जवाहर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News