पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इनामी शातिर अपराधी व फर्जी शिक्षक गिरफ्तार
उधर बांसडीह पुलिस ने फर्जी अभिलेख के आधार पर कई वर्ष तक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की नौकरी करने वाले एक पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है।
बलिया: जिले की उभांव पुलिस ने बलिया पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी राहुल यादव को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राहुल की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। उधर बांसडीह पुलिस ने फर्जी अभिलेख के आधार पर कई वर्ष तक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की नौकरी करने वाले एक पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है।
मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा इनामी अपराधी
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज उभांव पुलिस के निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह द्वारा 25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी राहुल यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी गंगापुर , थाना मनियर , बलिया को मुखबिर की सूचना पर उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा बाजार घाट मोड़ से सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। शातिर अपराधी राहुल थाना उभांव के मुकदमा अपराध संख्या 36/2020 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने राहुल की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि पुलिस ने राहुल को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राहुल यादव के विरुद्ध जिले के उभांव , नगरा व भीमपुरा थाना में अनेक मुकदमे पंजीकृत हैं। चोरी की घटनाओं को लेकर राहुल बलिया पुलिस के लिये लंबे समय से परेशानी का सबब बना हुआ था।
ये भी पढ़ें- टिड्डियों का प्रकोप: देखकर दहशत में आए किसान, अधिकारी पहुंचे खेतों पर
राहुल की गिरफ्तारी को बलिया पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। उभांव पुलिस को एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार बड़ी सफलता मिली है। उभांव थाना के निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने पिछले दिनों 25 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित वांछित अपराधी आकाश राजभर को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में गत 19 जून को उभांव पुलिस ने 25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी आकाश राजभर उर्फ संजीवन पुत्र जयप्रकाश राजभर निवासी आरीपुर सरयां , थाना भीमपुरा , जनपद बलिया को मुखबिर की सूचना पर उभांव थाना क्षेत्र के खंदवा ग्राम के समीप से गिरफ्तार किया था। आकाश थाना उभांव के मुकदमा अपराध संख्या 36/2020 धारा-2/3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट में फरार चल रहा था।
फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उधर बांसडीह कोतवाली पुलिस द्वारा आज 12 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी लालमन गौड़ पुत्र कतवारू गौड़ निवासी ग्राम हादसा दयालपुर थाना बरदह , जनपद आजमगढ़ को मुखबिर की सूचना पर राजपुर टंडवा मोड़ से आज सुबह गिरफ्तार किया गया। लालमन गौड़ पिछले कई वर्ष से फर्जी अभिलेखों को लगाकर प्राथमिक विद्यालय , टड़वा में शिक्षक की नौकरी कर रहा था।
ये भी पढ़ें- राजधानी लखनऊ में हुई तेज बारिश ने सभी को भिगोया, देखें तस्वीरें
इसके विरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारी संतोष गुप्ता ने मुकदमा अपराध संख्या 18/20 धारा 419 , 420 , 467 ,468 व 471 भारतीय दंड विधान का मुकदमा पंजीकृत कराया था। लालमन गौड़ काफी दिनों से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बलिया ने 12 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था।
रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर