बलिया में बढ़ रहा सपा का कुनबा, लगातार शामिल हो रहे दिग्गज नेता
जिले में सपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है । पूर्वांचल बैंक में रीजनल प्रबंधक कामेश्वर सिंह ने सपा में शामिल होने के बाद दो दिन पहले उमड़े हुजूम के जरिये अपनी ताकत का एहसास कराया तो आज अनिल राय के स्वागत के दौरान भी समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी ।
बलिया: जिले में सपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है । बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र में सपा में दिग्गज नेता लगातार शामिल हो रहे हैं । पूर्वांचल बैंक में रीजनल प्रबंधक कामेश्वर सिंह ने सपा में शामिल होने के बाद दो दिन पहले उमड़े हुजूम के जरिये अपनी ताकत का एहसास कराया तो आज अनिल राय के स्वागत के दौरान भी समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी ।
कार्यकर्ताओं ने अनिल राय का किया जोरदार स्वागत
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर अनिल राय का समाजवादी पार्टी के लोगो ने आज पार्टी के जिला कार्यालय पर गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया । सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर भारी संख्या में उनके समर्थक एवं पार्टी कार्यकर्ता जमे हुए थे ।
अनिल राय ने कही ये बातें
स्वागत से अभिभूत अनिल राय ने कहा कि पूरा प्रदेश आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ देख रहा है और उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यो को याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी और इसके नेता अखिलेश यादव प्रदेश को विकास की दिशा में लेकर जा सकते है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में प्रदेश में विकास ठप पड़ा हुआ है और समाज का हर वर्ग वर्तमान सरकार की नीतियों से त्रस्त है , इसे समाजवादी पार्टी ही ठीक कर सकती है ।
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/VID-20210202-WA0293.mp4"][/video]
ये भी पढ़ें: वाराणसी: मुख्तार अंसारी के बेटे की शादी पर बवाल, BJP MLA ने प्रियंका को लिखा पत्र
समाजवादी सोच से ही उत्तर प्रदेश विकसित बन सकता है
उन्होंने जोर देकर कहा कि समाजवादी सोच से ही विकसित उत्तर प्रदेश बन सकता है । अखिलेश यादव जी युवा है । उनमें भविष्य की सम्भावनाये है । युवा वर्ग आशा भारी निगाहों से उनकी तरफ देख रहा है और मैं भी एक युवा हूँ । बलिया का विकास मेरा सपना है । यही कारण है कि मैंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि उनके सपा में शामिल होने के बाद लोगो ने जो स्नेह और प्यार दिखाया , उसके लिए वह आभारी रहेंगे । उन्होंने कहा कि आज के बाद मेरा सिर्फ एक ही लक्ष्य होगा और वह लक्ष्य है वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बने ।
प्रदेश में भय व दहशत का माहौल
इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में लखनऊ में सपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद शनिवार को जनपद में प्रथम आगमन पर कामेश्वर सिंह का कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर अभूतपूर्व स्वागत किया था । उन्होंने खुली जीप में सवार होकर नगर का भ्रमण किया। इस दौरान समर्थकों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। सपा में शामिल होने के बाद कामेश्वर सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में सपा व पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ही प्रदेश को सही दिशा में ले जा सकते हैं। वर्तमान में प्रदेश में भय व दहशत का माहौल है और विकास अवरुद्ध है। इसे सपा ही ठीक कर सकती है। यही देखकर मैंने सपा की सदस्यता ग्रहण की है।
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/VID-20210202-WA0291.mp4"][/video]
वैसे मैं पहले से ही समाजवादी विचारधारा से काफी नजदीकी से जुड़ा रहा हूं। वादा किया कि वर्ष 2022 में साइकिल के मिशन को कामयाब बनाने के लिए अपना सबकुछ लगा दूंगा। कार्यक्रम में मौजूद पार्टी नेताओं ने कहा कि कामेश्वर सिंह के जुड़ने से जनपद में पार्टी की ताकत बढ़ेगी। इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर सनातन पाण्डेय,जय प्रकाश अंचल,राजमंगल यादव,यशपाल सिंह,संजय उपाध्याय,लक्षमण गुप्ता,चंद्रशेखर सिंह,राजेन्द्र राजभर,साथी रामजी गुप्ता,संजय यादव,जय प्रकाश यादव मुन्ना,अजीत मिश्र,शशिकान्त चतुर्वेदी,अकमल नईम खा,प्रभुनाथ यादव,रंजीत चौधरी,बंशीधर यादव,हीरालाल वर्मा,जमाल अलाम राजन कनौजिया, शिवजी त्यागी,काशी नाथ यादव,रामेश्वर पासवान,रविन्द्र नाथ यादव,अजय यादव,सुभाष यादव,महावीर चौधरी
अरुण यादव,विश्वनाथ चौधरी,आशुतोष ओझा,सुनील कुमार पिंटू,मिथिलेश सिंह,निशु श्रीवास्तव,अरविंद बाल्मीकि,हरेन्द्र गोड़,राकेश यादव,अजीत यादव,मिंटू खा,विजय बहादुर यादव, राजेन्द्र यादव,राहुल राय, दिलीप भाई,शैलेन्द्र यादव,देवेंद्र यादव,श्रीकांत गिरी,मुन्नी लाल यादव,शकील लोहिया,राघवेंद्र खरवार,परवेज रौशन,अनिल तिवारी,जे.डी.,सत्यदेव बिन्द,राभरोशे यादव,सैयद सलाहुद्दीन,विजय यादव,गणेश यादव, धनजी यादव आदि रहे।
ये भी पढ़ें: बलिया: विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक से मारपीट, दर्ज हुआ केस
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता ने कही ये बात
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने कहा कि सपा में जिस तरह से पहले कामेश्वर सिंह व अब अनिल राय शामिल हुए हैं , उससे सूबे में परिवर्तन की बयार बहने का स्पष्ट एहसास हो रहा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने किया।
अनूप कुमार हेमकर