Ballia News : नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Ballia News : प्रदेश के बलिया के उभाँव थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक युवक ने एक नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकार अपने घर ले जाकर किया दुष्कर्म। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।;
Ballia News : प्रदेश के बलिया के उभाँव थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक युवक ने एक नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकार अपने घर ले जाकर किया दुष्कर्म। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार को पीड़िता की माँ ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वो अपनी छोटी पुत्री को दिखाने के लिए 21 अगस्त को बेलथरारोड सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पर गई हुई थी और जब वापस घर आयी तो बड़ी पुत्री जिसकी उम्र 13 साल है को आवाज लगाई तो उसने घर का दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद वो छत के रास्ते घर में घुसने का प्रयास करने लगी तो देखा कि एक युवक जो भीमपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसका ननिहाल उसी के गांव में है और वो अपने ननिहाल में ही रहता है अपने ननिहाल के घर से छत के रास्ते उसके बच्ची को घर में घुसाने का प्रयास कर रहा है। जब बच्ची से पूछताछ कि गई तो उसने बताया कि युवक उसे अपने घर ले गया था और उसके साथ बलत्कार किया है। इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 65( 1) और लैंगिक अपराधों से बालाकों का संरक्षण अधिनियम ( 3 ) तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (4 ) में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रांत वीर ने बताया कि पीड़िता कि मां कि तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फॉरेनसिक टीम द्वारा भी घर की जाँच करने के साथ की सेम्पल एकत्र किया गया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।