Ballia News: यूपी के इस जिले में गर्मी ने मचाई तबाही, चैबीस घंटे में 34 लोगों की मौत

Ballia News: सीएमओ ने बताया कि पंद्रह जून को 23 और सोलह जून को 11 यानि कुल 34 लोगों की मौत जिला अस्पताल में इलाज और जांच के दौरान हुई है। मरने वालों में ज्यादातर की उम्र लगभग 60 साल से ऊपर की है।;

Update:2023-06-16 23:12 IST

Ballia News: जिले में भीषण गर्मी कि वजह से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पिछले चैबीस घंटे में 34 लोगों कि मौत हो चुकी है। मरने वालों में सभी लोग लगभग 60 साल के ऊपर के हैं।

बलिया में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से मरीजों कि संख्या बढ़ गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डाक्टर जयंत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पंद्रह जून को 23 और सोलह जून को 11 यानि कुल 34 लोगों की मौत जिला अस्पताल में इलाज और जांच के दौरान हुई है। मरने वालों में ज्यादातर की उम्र लगभग 60 साल से ऊपर की है। सभी ओल्ड एज के हैं। उन्होंने बताया कि जों लोग बीमारियों से ग्रसित होते हैं उनके अंदर गर्मी की वजह से बीमारियां एग्रीवेट कर जाती है यानि बढ़ जाती हैं क्योंकि ओल्ड एज में लोग गर्मी बर्दास्त नहीं कर पाते हैं।

सीएमओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। खाली पेट बिल्कुल ना निकलें और पानी या तरल पदार्थ का भरपूर सेवन थोड़ी थोड़ी देर पर करते रहें तथा पानी साथ लेकर चलें। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल से लेकर पीएचसी, सीएचसी में मरीजों को गर्मी से राहत देने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है। जिला अस्पताल के वार्डो में एसी और कूलर आदि लगाए गए हैं। दवाइयाँ निशुल्क दी जा रही हैं।

Tags:    

Similar News