Ballia: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो अधिकारी सहित 15 लोगों पर एफआईआर
Ballia News: सामूहिक विवाह योजना में हुए फर्जीवाड़े और धांधली के मामले में पुलिस ने दो सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण विभाग और एक लिपिक समाज कल्याण विभाग और 12 दलालों सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Ballia News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुए फर्जीवाड़े और धांधली के मामले में पुलिस ने दो सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण विभाग और एक लिपिक समाज कल्याण विभाग और 12 दलालों सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला सूचना विभाग द्वारा प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार बीते 25 जनवरी को जिले के मनियर थाना क्षेत्र के मनियर इंटर कालेज में संपन्न हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुए फर्जीवाड़े और धांधली के मामले ने समाज कल्याण अधिकारी कि तहरीर पर मुकदमा दायर किया था।
इन लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा
मुकदमा दायर करने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में संलिप्त गड़वार ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सुनील कुमार यादव पुत्र लाल बिहारी यादव निवासी ग्राम हल्दीराम टोला थाना उभाँव बलिया, बांसडीह ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण भानु प्रताप पुत्र स्व. विक्रमां राम निवासी ग्राम उससा थाना पकड़ी बलिया और समाज कल्याण विभाग बलिया में तैनात एक लिपिक रविंद्र गुप्ता पुत्र छांगूर गुप्ता निवासी ग्राम बछवल थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ और 12 दलाल किस्म के लोगों जिनमे आलोक श्रीवास्तव पुत्र योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव निवासी ग्राम शिवराम पट्टी थाना बांसडीह, उजद्र यादव निवासी ग्राम मनिकापुर थाना मनियर, दीपक चौहान पुत्र मोतीलाल चौहान निवासी धधरौली थाना रेवती, मुकेश कुमार गुप्ता पुत्र मदनलाल गुप्ता निवासी गायघाट थाना रेवती, रामजी चौहान निवासी पकहाँ थाना सहतवार, संतोष यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी डुमरिया थाना सहतवार, अर्जुन वर्मा पुत्र शम्भूनाथ वर्मा निवासी उदहाँ थाना सहतावर, रामनाथ पुत्र सुभगनाथ चौरसिया निवासी विक्रमपुर थाना मनियर, अच्छेलाल वर्मा पुत्र रामइकबाल वर्मा निवासी गौरी शाहपुर थाना मानियर, धर्मेन्द्र यादव पुत्र गौरी शंकर यादव निवासी घाटमपुर थाना मनियर, गुलाब यादव पुत्र स्व. फ़ौजदारी यादव निवासी मनिकापुर विजलीपुर थाना मनियर, सर्वजीत सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह निवासी बिनहा थाना साहतवार समेत कुल 15 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक बलिया के अनुसार सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है और इस मामले में अभी अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाई जारी है। इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों क विरुद्ध कठोर कार्यवाही कि जाएगी। वहीं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि इस मामले में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध ऐसी कार्यवाही होगी जो जनपद के लिए नजीर बनेगी।
उल्लेखनीय है कि गत 25 जनवरी को मनियर कस्बे में गत 25 जनवरी को 568 जोड़ों के सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया था। जिसमें वधुओं द्वारा खुद के गले में वरमाला डालकर सरकारी धन के लालच में बिना दुल्हे के ही विवाह करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ था। मामले में जिला प्रशासन 20 जिलास्तरीय अधिकारीयों की एक टीम बनाकर जांच कर रहा था। प्रारंभिक जांच में सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण मनियर सुनील यादव समेत 8 अपात्र महिलाओं को सूचीबद्ध करते हुए उनके विरुद्ध भारतीय डंड संहिता की धारा 419, 420 व 409 के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया था।