Ballia News: नर्सिंग होम की लिफ्ट में मिला महिला का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Ballia News: थाना कोतवाली क्षेत्र में नर्सिंग होम की लिफ्ट में एक 50 वर्षीय महिला का शव मिला है। महिला अपनी बहू का प्रसव कराने के लिए नर्सिंग होम आयी है।

Update:2024-01-25 14:33 IST

बलिया में नर्सिंग होम की लिफ्ट में मिला महिला का शव (न्यूजट्रैक)

Ballia News: जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में नर्सिंग होम की लिफ्ट में एक 50 वर्षीय महिला का शव मिला है। महिला अपनी बहू का प्रसव कराने के लिए नर्सिंग होम आयी है। इसके बाद से वह नर्सिंग होम से गायब हो गयी थीं। जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस को दी गयी थी। गुरूवार सुबह महिला का शव लिफ्ट में पाया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के जिला महिला अस्पताल के सामने एक नर्सिंग होम की लिफ्ट में नगरा थाना क्षेत्र ककरी गांव की रहने वाली 50 वर्षीय महिला मुन्नी देवी का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजन हंगामा करने लगे और नर्सिंग होम के खिलाफ कार्यवाई की मांग को लेकर जिला महिला अस्पताल रोड को जाम करते हुए धरने पर बैठ गए।

मृतक महिला के पति देवेंद्र वर्मा ने बताया कि मुन्नी देवी अपनी बहू का प्रसव कराने के लिए 23 जनवरी की सुबह नर्सिंग होम आयी थी और शाम होने के बाद गायब हो गई थी। उनकी गुमशुदगी की तहरीर बलिया थाना कोतवाली में दी गई थी। गुरूवार सुबह सूचना मिली कि मुन्नी देवी का शव नर्सिंग होम की लिफ्ट में मिला है।

देवेंद्र वर्मा ने बताया कि वह नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज दिखाने की मांग कर रहे थे लेकिन फुटेज नहीं दिखाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी की हत्या की गई है। एक और परिजन ने बताया कि पैसे को लेकर भी डाक्टर से कुछ बहस हुई थी। वहीं इस मामाले में घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक एसएन वैभव पांडे ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News