बलरामपुर गैंगरेप केस: लड़की को पीठ पर लादकर ले जा रहा 'वो' रिक्शा वाला कौन था?

एक निजी क्लीनिक के चिकित्सक ने चाचा-भतीजे के कुकर्मों की गठरी खोली, तब भी पुलिस चुप्पी साधे रही। इस पूरे मामले में शुरू से ही जिस तरह से यूपी पुलिस ने संवेदनहीनता दिखाई है। वो अब पूरी तरह से सामने आ चुकी है।

Update: 2020-10-01 06:55 GMT
उधर मंगलवार देर रात तक संयुक्त जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम चला, लेकिन रिपोर्ट के बारे में मृतका के परिवारजन को नहीं बताया गया।

लखनऊ: हाथरस के बाद अब बलरामपुर में भी छात्रा के साथ दरिंदगी के मामले में कई सवाल उठ रहे हैं। गैंसड़ी कोतवाली क्षेत्र में छात्रा की मौत ने पुलिस की संवेदनहीनता की कलई खोल रखकर दी। एक बार फिर से यूपी पुलिस सवालों के घेरे में हैं।

कॉलेज से लेकर घर पहुंचने तक करीब साढ़े नौ घंटे के बीच छात्रा के साथ क्या-क्या हुआ और किसने किया, इसे लेकर तरह-तरह की बातें पूरे दिन होती रहीं।

मंगलवार रात से ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की रट लगाकर पीड़ित परिवार को टालती रही। जबकि मृतका की मां बेटी के अपहरण व दरिंदगी की बात कहकर छाती पीटती रही।

एक निजी क्लीनिक के चिकित्सक ने चाचा-भतीजे के कुकर्मों की गठरी खोली, तब भी पुलिस चुप्पी साधे रही। इस पूरे मामले में शुरू से ही जिस तरह से यूपी पुलिस ने संवेदनहीनता दिखाई है। वो अब पूरी तरह से सामने आ चुकी है।

जब बुधवार देर रात गैंगरेप की पुष्टि हुई तब आला अधिकारियों के होश उड़ गये। आनन-फानन में एसपी को रात में ही गैंसड़ी जाना पड़ा।

गैंगरेप की प्रतीकात्मक फोटो(सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें… हाथरस मामले पर बोलीं मायावती, घटना का सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान ले तो बेहतर

पुलिस को देना होगा इन सवालों के जवाब

इस मामले में गैंसड़ी बाजार के चिकित्सक डॉ. जियाउर्रहमान ने बताया कि छात्रा जब मकान में मिली थी, तो उसके हाथ में बीगो नहीं लगा था। वह पेट दर्द की शिकायत कर दवा मांग रही थी। जबकि छात्रा की मां ने उसके हाथ बीगो लगे होने की बात कही थी।

इतना ही नहीं, पड़ोसियों ने बताया कि एक रिक्शा वाला उसे पीठ पर लादकर ले जा रहा था। पूछने पर बताया कि इलाज के लिए ले जा रहा है।

छात्रा की दोनों जूतियां झाड़ियों में दूर-दर पड़ी मिलीं। किस डॉक्टर ने बीगो लगाया, रिक्शा वाला कौन था, छात्र के घर तक दस साल का कौन बच्चा छोड़ने गया, इन सवालों का जवाब पुलिस खोजने में लगी है।

ये भी पढ़ें…हाथरस गैंगरेप: पुलिस ने कराया पीड़िता का अंतिम संस्कार, विरोध करते रहे परिजन

गैंगरेप की प्रतीकात्मक फोटो(सोशल मीडिया)

घरवालों को नहीं दी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी

उधर मंगलवार देर रात तक संयुक्त जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम चला, लेकिन रिपोर्ट के बारे में मृतका के परिवारजन को नहीं बताया गया।

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से गैंसड़ी बाजार में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें…हाथरस गैंगरेप: पुलिस ने कराया पीड़िता का अंतिम संस्कार, विरोध करते रहे परिजन

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Tags:    

Similar News