Balrampur News: तीन व्यापारियों के परिवारों को मिला मुख्यमंत्री दुर्घटना व्यापार योजना का लाभ, 10 लाख का मिला चेक

Balrampur News: जिले में अलग-अलग हादसों के शिकार हुए बलरामपुर के तीन व्यापारियों के परिवारों को मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिया गया।;

Update:2023-08-22 22:45 IST
तीन व्यापारियों के परिवारों को मिला मुख्यमंत्री दुर्घटना व्यापार योजना का 10 लाख का चेक: Photo-Newstrack

Balrampur News: जिले में अलग-अलग हादसों के शिकार हुए बलरामपुर के तीन व्यापारियों के परिवारों को मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिया गया। सहायक आयुक्त कार्यालय पर आयोजित सहायता कार्यक्रम में मृतक आश्रितों को दस-दस लाख की सहायता राशि प्रदान की गई।

जीएसटी में पंजीकृत होते ही स्वतः निःशुल्क हो जाता है बीमा

सहायक आयुक्त एम इम्तियाज सिद्दीकी ने कहा कि जीएसटी में पंजीकृत ऐसे व्यापारी जिनकी किसी दुर्घटना में मौत हो गई है, उनके आश्रितों को राज्य कर विभाग मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत रुपए 10 लाख की धनराशि दे रहा है। व्यापारी का यह बीमा जीएसटी में पंजीकृत होते ही स्वतः निःशुल्क हो जाता है। इसके लिए व्यापारी से कोई प्रीमियम भी नहीं लिया जाता है। इस बीमा का लाभ सीधे राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारी के आश्रित को विभाग के माध्यम से किया जाता है।

राज्य कर कार्यालय बलरामपुर में फर्म सर्वश्री शिव शक्ति ट्रेडर्स, सर्वश्री शिवम ब्रिक फिल्ड एवं फर्म सर्वश्री बालाजी कंस्ट्रक्शन के आश्रितों को उपायुक्त राज्य कर ऋषिकेश यादव, सहायक आयुक्त एम. इम्तेयाज सिद्दीकी, सहायक आयुक्त मो. दानिश, जिलाध्यक्ष रमेश पहवा ने 10-10 लाख रुपए के भुगतान आदेश प्रदान किए। इस मौके पर उपस्थित व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, व्यापारी और टैम्स बार के अधिवक्ताओं को सहायक आयुक्त श्री सिद्धीकी ने बताया कि विभाग जीएसटी. में पंजीकृत होने पर व्यापारी को विभाग सुविधाएं मुहैया कराता है। इस अवसर पर व्यापारी नेता ताराचन्द्र अग्रवाल, अबरार अहमद, नहजप्रीत सिंह, राकेश गुप्ता, अजय श्रीवास्तव सहित तमाम व्यापारी मौजूद थे।

Balrampur News: बलरामपुर में निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारियों की हुई तैनाती

Balrampur News: जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम ने पंचायतों में उपचुनाव के लिए निर्वाचन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती कर दी है। उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया इनकी निगरानी में होगी।

जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि उपचुनाव के दौरान जिले में रिक्त ग्राम प्रधान के पांच , क्षेत्र पंचायत सदस्य के तीन व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए एवं 38 पदों के लिए चुनाव होगा। चुनाव के लिए मतदान छह सितंबर को होना है। चुनाव प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने के लिए सदर ब्लॉक के लिए पशु चिकित्साधिकारी मिर्जापुर डा. सुनील कुमार को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी यशवंत कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।

हरैया सतघरवा ब्लॉक का निर्वाचन अधिकारी पशु चिकित्साधिकारी हरैया डॉ. अजय कुमार को तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी सहायक विकास अधिकारी सहकारिता जर्नादन प्रसाद यादव को नियुक्त किया गया है। इसी तरह तुलसीपुर ब्लॉक के लिए पशु चिकित्साधिकारी कौवापुर डॉ. सुमित कुमार को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी ताहिर हसन ताबीज को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। जबकि गैसड़ी ब्लॉक का निर्वाचन अधिकारी गैसड़ी के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार सिंह एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी गैसड़ी के सहायक विकास अधिकारी विपिन चंद्र भारती को नियुक्त किया गया है।

श्रीदत्तगंज ब्लॉक के लिए पशु चिकित्साधिकारी श्रीदत्तगंज डॉ. राहुल गौतम को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी आनंद कुमार यादव को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है। उतरौला ब्लॉक का निर्वाचन अधिकारी उतरौला के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार मिश्र एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सहायक विकास अधिकारी विशाल वर्मा को बनाया गया है।

Tags:    

Similar News