Balrampur News : ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ जी महाराज की 24वीं पुण्यतिथि, बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी,मां पाटेश्वरी के दरबार भी गए

Balrampur News: सीएम योगी अयोध्या से हेलीकॉप्टर द्वारा मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, भवनियापुर-तुलसीपुर में बने हेलीपैड पर शाम पहुंचे। इसके बाद वह शाम को देवीपाटन मंदिर पहुंचे।

Update:2024-11-20 22:36 IST

Balrampur News

Balrampur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां पर मां पटेश्वरी देवी के मंदिर में दर्शन -पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। सीएम योगी यहां पर मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ जी महाराज की 24वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर श्री राम कथा के भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए बुधवार शाम को पहुंचे हैं।

सीएम योगी अयोध्या से हेलीकॉप्टर द्वारा मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, भवनियापुर-तुलसीपुर में बने हेलीपैड पर शाम पहुंचे। इसके बाद वह शाम को देवीपाटन मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी और तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने उनका फूलों से स्वागत किया।


सीएम ने यहां बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से सीएसआर फंड से निर्मित मां पाटेश्वरी थारू (वनवासी) छात्रावास का भी लोकार्पण किया।साथ ही यहां के बच्चों में ठंड से बचाव के लिए ऊनी वस्त्रों का वितरण भी किया।


इस अवसर पर बलरामपुर चीनी मिल्स के अध्यक्ष विवेक सरावगी, बलरामपुर फाउंडेशन की न्यासी अवंतिका सरावगी, डीएम पवन अग्रवाल, एसपी विकास कुमार, एडीएम प्रदीप कुमार, एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी,डा धीरेन्द्र सिंह धीरू समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता व अधिकारी गण मौजूद रहे। इससे पहले सीएम के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही है।

Tags:    

Similar News