अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर लगी रोक, सामने आई ये बड़ी वजह

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए समूचे देश को लॉकडाउन करने से श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की तैयारी को झटका लगा है। अब चार अप्रैल को होने वाली श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक को स्थगित करने की तैयारी है, जल्द ही इसकी अधिकृत घोषणा होगी।

Update: 2020-03-26 11:31 GMT

लखनऊ: रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला को परिसर में निर्मित नवीन भवन में स्थानान्तरित किए जाने के बाद दूसरे व तीसरे चरण की प्रक्रिया प्रारम्भ की जानी थी लेकिन देश भर में लॉकडाउन की घोषणा से इस प्रक्रिया पर विराम लग गया है।

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि लॉकडाउन के कारण मजदूरों एवं संसाधनों का आवागमन संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि अब इस बारे में 14 अप्रैल के बाद निर्णय लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...कोरोना से बचने के लिए ऐसे करें कारनामे, फिर बन जाएं सुपरहीरो

इसी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गर्भगृह में भूमिपूजन की तिथि तय होनी थी। इसी के साथ सेवानिवृत्त शीर्ष आईएएस नृपेंद्र मिश्र की अगुवाई में निर्माण कार्य शुरू होना था।

सुप्रीम कोर्ट से नौ नवंबर 2019 को श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर निर्माण की सभी बाधाएं दूर होने के बाद भी अड़चनें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। 492 साल से राममंदिर निर्माण की प्रतीक्षा खत्म होने में कुछ दिन और लगेगा।

ये भी पढ़ें...कोरोना पर सोनिया का बड़ा बयान, पीएम मोदी को दी ये राय

रामलला को 27 साल बाद बुधवार को तिरपाल से लाया गया बाहर

देरी की वजह कोरोना इफेक्ट है। नवरात्र के प्रथम दिन बुधवार को रामलला को 27 साल बाद तिरपाल से लाकर नए अस्थाई भव्य मंदिर में विराजमान करने के बाद ब्रह्ममुहूर्त में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राममंदिर निर्माण का पहला चरण तय समय में विधिवत पूरा हो गया।

सुप्रीम कोर्ट से नौ नवंबर 2019 को श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर निर्माण की सभी बाधाएं दूर होने के बाद भी अड़चनें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। 492 साल से राममंदिर निर्माण की प्रतीक्षा खत्म होने में कुछ दिन और लगेगा।

देरी की वजह कोरोना इफेक्ट है। नवरात्र के प्रथम दिन बुधवार को रामलला को 27 साल बाद तिरपाल से लाकर नए अस्थाई भव्य मंदिर में विराजमान करने के बाद ब्रह्ममुहूर्त में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राममंदिर निर्माण का पहला चरण तय समय में विधिवत पूरा हो गया।

कोरोना पर सरकार का ऐलान- अगले 3 महीने तक हर व्यक्ति को मिलेगा 5 किलो चावल, 1 किलो दाल

Tags:    

Similar News