वाराणसी : नीचे झूम रहे थे छात्र, ऊपर सुलग रहा था पंडाल, टला हादसा

Update:2018-03-13 21:41 IST

वाराणसी : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में बड़ा हादसा होने से टल गया। यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पंदन के दौरान पंडाल में अचानक आग लग गई। घटना के वक्त पंडाल में कार्यक्रम चल रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी देर के बाद आग पर काबू पाया।

ये भी देखें :बवाल के बाद खुली बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, सुरक्षा के भारी इंतजाम

अचानक सुलगने लगा पंडाल

दरअसल बीएचयू में इन दिनों पांच दिवसीय अन्तरसंकाय युवा महोत्सव चल रहा है। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के छात्र बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम एम्फीथिएटर मैदान में पंडाल में चल रहा था। साथियों की हौसलाअफजाई के लिए पंडाल छात्रों से खचाखच भरा था। इसी दौरान अचानक पंडाल के ऊपरी हिस्से में आग लग गई। धूंआ निकलता देख पंडाल में मौजूद छात्रों के बीच हड़कंप मच गया। आनन-फानन छात्रों को पंडाल से बाहर निकालने का सिलसिला शुरू हुआ। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और पंद्रह मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग

खबरों के मुताबिक शार्ट सर्किट के चलते पंडाल में आग लगी। जिस जगह पंडाल बना था उसके ऊपर तार लगा था। संभावना जताई जा रही है पंडाल का पर्दा तार की चपेट में

Tags:    

Similar News