Banda News: वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सम्मान से नवाजी गईं बांदा की 11 महिलाएं, सभी ने छात्राओं को किया मोटिवेट
Banda News: आयोजित समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल व प्रतिभा का मुजाहिरा करने वाली 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
Banda News: राजकीय महिला महाविद्यालय में मंगलवार को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सम्मान समारोह आयोजित हुआ। ज़िला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह और राजकीय महिला महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दीपाली गुप्ता के दिशा-निर्देशन में आयोजित समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल व प्रतिभा का मुजाहिरा करने वाली 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
महिला डिग्री कालेज में आयोजित समारोह के चीफ गेस्ट रहे CDO वीपी मौर्य
कार्यक्रम संयोजन और संचालन डा. सबीहा रहमानी ने किया, सहयोग डा. जयंती सिंह ने किया, मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य रहे। विशिष्ट अतिथि बांदा नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मालती बासू रहीं। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता की मौजूदगी ने समारोह में चार चांद लगाए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर और शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित
समारोह में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सम्मान से मालती बासू समेत डा. लक्ष्मी त्रिपाठी, डा. शबाना रफीक, प्रो. दीपाली गुप्ता, डा. सबीहा रहमानी, डा. जयंती सिंह, डा. अर्चना भारती, वंदना गुप्ता, ममता मिश्रा, अंजू दमेले और सुमन शुक्ला को सम्मानित किया गया। सभी को ज़िला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह प्रशस्ति पत्र दिया और शाल ओढ़ाया।
दहेज से तौबा करने और रानी लक्ष्मीबाई जैसी दृढ़ता अपनाने पर बल
डा. शबाना ने दहेज विरोध पर बल दिया। डा. लक्ष्मी ने अपने बारे में बताया। डा. सबीहा ने प्रेम पर कविता पढ़ी। प्रो. दीपाली ने छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई की तरह दृढ़ता अपनाने पर बल दिया। सभी ने छात्राओं को मोटिवेट किया। ज़िला प्रोबेशन अधिकारी मीनू आभार व्यक्त किया। वन स्टाप सेंटर इंचार्ज रमा साहू समेत महाविद्यालय परिवार और छात्राएं उपस्थित रहीं।