Banda News: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के LIVE प्रसारण को लेकर चौकस रहा प्रशासन, खरे नहीं उतरे भाजपाई
Banda News: मुख्य आयोजन में सांसद आरके पटेल की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही, लेकिन आयोजन की अध्यक्षता कर रहे सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी भी अपनी कथित लोकप्रियता के अनुरूप उतने जन नहीं जुटा पाए, जिसके अनुमान का जिक्र आयोजन के श्रीगणेश से ठीक पहले तक जारी रहा।
Banda News: लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का चारो विधानसभा क्षेत्रों में LIVE प्रसारण का आयोजन कमोवेश जिला प्रशासन और भाजपा का मिला-जुला कार्यक्रम था। कार्यक्रम का हिस्सा रहे लोगों ने कहा- जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी थीं। लेकिन भाजपाई जिम्मेदार तय लक्ष्य के अनुरूप जन भागीदारी सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं।
नदारद रहे सांसद, सदर विधायक की लोकप्रियता पर सवाल
लोकसभा क्षेत्र मुख्यालय बांदा में आयोजित मुख्य आयोजन में सांसद आरके पटेल की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही। शायद लोकसभा क्षेत्र में शामिल गृहजनपद चित्रकूट के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाना उन्हें मुनासिब लगा होगा। लेकिन बांदा जिला मुख्यालय में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी भी अपनी कथित लोकप्रियता के अनुरूप उतने जन नहीं जुटा पाए जिसके अनुमान का जिक्र कार्यक्रम के श्रीगणेश से ठीक पहले तक जारी रहा।
तिंदवारी, बबेरू व नरैनी कार्यक्रमों को लेकर पतली गली से निकला प्रशासन
संभवतः यह माननीयों के जनजुड़ाव की कमजोरी प्रदर्शित होने का ही नतीजा है कि रविवार को चारो विधानसभा क्षेत्रों में आयोजन की पूर्व तैयारियों का व्यापक बखान करने वाले जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का ठीक-ठीक ब्यौरा साझा किया है, लेकिन तिंदवारी, बबेरू और नरैनी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर पतली गली से निकलने की कोशिश की गई है।
10 करोड़ से अधिक के 21 स्थानीय निवेशकों ने किया प्रतिभाग
कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लाइव प्रसारण में PM मोदी और इससे पहले CM योगी के संबोधन पर लोगों की निगाहें टिकी रहीं। इस दौरान स्पष्ट हुआ 10 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाले जिले के 21 उद्यमियों ने लखनऊ के आयोजन में प्रतिभाग किया है।
अधिकारियों के साथ चंद नेताओं दर्ज कराई मौजूदगी
चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी समारोह के कलेक्ट्रेट सभागार में LIVE प्रसारण के दौरान चित्रकूटधाम मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, बांदा जिलाधिकारी IAS दुर्गाशक्ति नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह और उपायुक्त उद्योग गुरुदेव समेत भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह, बांदा नपा अध्यक्ष मालती बासू व अतर्रा नपा अध्यक्ष संगीता निराला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
निवेश में शुमार बताए गए ये उद्यमी
स्थानीय निवेशकों में राकेश कुमार सिंह, मनोज जैन, मनोज शिवहरे, अशोक कुमार गुप्ता, राजकुमार राज, संतोष गुप्ता, अमित सेठ भोलू, रोहित जैन, शालिनी पांडेय, अखिलेश पांडेय, प्रसून खरे, दिवाकर, नरेंद्र गुप्ता और मुमताज अली आदि उद्यमी शुमार बताए गए हैं।