Banda: नुक्कड़ नाटकों से जगाई स्वच्छता की अलख, ब्लाक प्रमुख ने दिखाई झंडी
Banda News: बड़ोखर खुर्द ब्लाक प्रमुख सोनू ने कहा, आज के समय में प्लास्टिक प्रबंधन मुख्य समस्या है। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनाकर बहुत हद तक इससे निजात पाया जा सकता है।
Banda News: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत बड़ोखर खुर्द ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू ने शुक्रवार को स्वच्छता की अलख जगाते हुए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर राजस्व गांवों के लिए रवाना किया। सहयोगी संस्था जानकी प्रसाद मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट से जुड़े कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से अवगत कराया। गोबर के प्रबंधन में मदद करना एवं स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य रहा।
चार गतिविधियों के जरिए आगे बढ़ेगा जन जागरूकता कार्यक्रम
सहायक विकास अधिकारी रफीक मंसूरी ने बताया, विकास खंड बड़ोखर खुर्द के सभी राजस्व ग्राम में चार गतिविधियों के जरिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा। नुक्कड़ नाटक होंगे। ग्राम पेयजल को लेकर बैठकें भी होंगी। स्वच्छता मेला एवं आईईसी सामग्री वितरण कार्यक्रम होंगे। इससे ग्रामीण अंचलों में जागरूकता बढ़ेगी।
प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन मुख्य समस्या: सोनू सिंह
ब्लाक प्रमुख सोनू ने कहा, आज के समय में प्लास्टिक प्रबंधन मुख्य समस्या है। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनाकर बहुत हद तक इससे निजात पाया जा सकता है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राम शंकर सिंह, एडीओ अश्विनी गुप्ता, गौरव यादव, दीप सिंह और मुकेश इत्यादि उपस्थित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।