Banda News: प्रदर्शनी में दिखा जीवनशैली में आया बदलाव, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने किया उद्घाटन

Banda News: स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर जनपद में एक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है। जो तीन दिन तक चलेगी। इसके माध्यम से दर्शाया गया है कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से जनता कैसे लाभान्वित हुई है।

Update:2023-08-15 20:45 IST
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल: Photo- Newstrack

Banda News: स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर जनपद में एक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है। जो तीन दिन तक चलेगी। इसके माध्यम से दर्शाया गया है कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से जनता कैसे लाभान्वित हुई है।

प्रदर्शनी देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर आजादी का जश्न मनाने शहर में निकले लोग बड़ी संख्या में इस प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के साथ संयुक्त रूप से इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी का आयोजन सूचना विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा किया जा रहा है, जो संकट मोचन मंदिर के सामने लगाई गई है। मंगलवार की देरशाम तक लोग प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश में आए बदलावों की जानकारी लेते नजर आए।

Banda News: बांदा के ग्रामीण इलाके में हुआ हादसा, तालाब में नहाते समय बालक डूबा

Banda News: जनपद की देहात कोतवाली अंतर्गत महोखर गांव में मंगलवार को एक दुखद हादसा हो गया। यहां गांव के तालाब में कई बच्चे नहाने गए थे। एक बालक पैर फिसलने से तालाब में बने गहरे गड्ढे में गिर गया, जबतक लोग कुछ समझ पाते, उसकी मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में पुलिस-प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। बालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मासूम की मौत से उसे परिवार में कोहराम मचा रहा।

Tags:    

Similar News