Banda News: निरंकुश मोरम ठेकेदार किसानों की जमीन से जबरिया निकाल रहा बालू, DM से किसानों ने की शिकायत

Banda News: मामला नरैनी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काजीपुर गांव से सामने आया है जहां के रहने वाले किसानों ने जिला अधिकारी बांदा से शिकायत करते हुए अपनी भूमि तथा अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।

Report :  Anwar Raza
Update:2025-01-03 12:38 IST

ठेकेदार किसानों की जमीन से जबरिया निकाल रहा बालू  (photo: social media )

Banda News: उत्तर प्रदेश का बांदा जिला खनन को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। जहां आए दिन कोई ना कोई खनन माफिया अपने रसूक के चलते किसानों की भूमि पर अवैध खनन व खनन नियम विरुद्ध करते हुए देखे जा सकते हैं, एवं संबंधित ठेकेदारों की अवैध खनन की तस्वीरें आए दिन मीडिया के द्वारा प्रकाशित भी होती है लेकिन इन पर कार्यवाही किस आधार पर होती है? यह स्वयं पर एक प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। ऐसा ही मामला नरैनी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काजीपुर गांव से सामने आया है जहां के रहने वाले किसानों ने जिला अधिकारी बांदा से शिकायत करते हुए अपनी भूमि तथा अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।

काजीपुर गांव की रहने वाले किसानों ने डीएम से शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि विनोद शर्मा नाम का बालू ठेकेदार उनकी भूमि से जबरदस्ती मोरम निकल रहा है, मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। ऐसी दशा में किसानों ने निरंकुश ठेकेदार की गिरवां थाने में भी शिकायत की लेकिन परिणाम जीरो रहा, जिसको लेकर पीड़ित किसानों ने जिला अधिकारी बांदा से कार्यवाही करने की मांग करी है। जनपद बांदा में मोरम पट्टों को लेकर उत्खनन के लिए कई खंड संचालित हैं लेकिन संबंधित मोरम खदानों में कितना खनन अधिनियम व नियम का पालन किया जाता है यह गौर करने के विषय की बात है। लेकिन यहां के जिम्मेदार खनिज विभाग के खनिज अधिकारी संबंधित मामले की जांच पड़ताल से संबंधित जानकारी देना भी मुनासिब नहीं समझते।


ऐसी दशा मे खनन नियम व खनन की गाइड लाइन के मुताबिक खनन होना, दिन में सपने देखने जैसा प्रतीत होता है। लेकिन वहीं बात की जाए जिम्मेदारों की तो सिर्फ खानापूर्ति करके अपने आप वाह वाही करते हुए नजर आते हैं। लेकिन अवैध खनन मामलों को लेकर आए दिन किसानो की फसले, किसानो की जमीन पर अवैध खनन, किसानों को जान से मारने की धमकी, जबरदस्ती किसानों की जमीन से वाहनों का संचालन करने की खबरें आए दिन प्रकाश में आती रहती हैं,लेकिन इन समस्याओं पर विराम नहीं लग पा रहा है।



Tags:    

Similar News