Banda News: DM ने मतगणना तैयारियों का लिया जायजा, अफसरों को दिए निर्देश
Banda News: डीएम ने कृषि उत्पादन मंडी समिति पहुंचकर स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरों के संचालन संबंधी जरूरी निर्देश दिए।
Banda News: मतगणना तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल सोमवार को विविध किंतु रोचक अंदाज में नजर आईं। आग बरसती गर्मी के बीच उन्होंने कृषि उत्पादन मंडी समिति पहुंचकर स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरों के संचालन संबंधी जरूरी निर्देश दिए। मतगणना पंडालों की व्यवस्था भी जांचीं। व्यवस्था पूरी करने में लगे लोक निर्माण अभियंताओं को पंडाल के बाहर बैरिकेटिंग, बैरियर, पार्किंग, पेयजल, डस्टबिन, मोबाइल शौचालय और पर्याप्त कूलर पंखों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
A से Z तक नजर रखेंगे सीसीटीवी कैमरे
नागपाल ने बताया, लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 14 काउंटिग टेबल लगाई जाएंगी। मतगणना कार्मिकों के अलावा माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी होगी। विधानसभा वार अलग-अलग रिजर्व कर्मचारी भी मतगणना ड्यूटी में लगाए जाएंगे। स्ट्रांग रूम एवं कॉरिडोर से मतगणना पंडाल तक ईवीएम ले जाने का जिम्मा संबंधित एआरओ तथा तहसीलदार का होगा। सारा काम सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में होगा।
गिनती पंडाल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखने पर रोक
उन्होंने बताया, 4 जून को मतगणना के दिन किसी भी प्रत्याशी एवं एजेंट के मोबाइल फोन, कैलकुलेटर अथवा कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर रोक है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट संदीप और लोक निर्माण अभियंताओं समेत एवं निर्वाचन से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।