Banda News: बांदा और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्रों में अब विशेष चुनाव प्रेक्षकों की आमद, जांची तैयारियां
Banda News: विशेष प्रेक्षकों ने शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने पर जोर दिया।
Banda News: विशेष चुनाव प्रेक्षकों ने रविवार को बांदा और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्रों में पांचवें चरण में होने वाले चुनाव की तैयारियां जांचीं। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
तीनों विशेष प्रेक्षकों की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक
निर्वाचन आयोग से भेजे गए विशेष सामान्य प्रेक्षक अजय वी. नायक, विशेष पर्यवेक्षक व्यय राजेश टुटेजा तथा विशेष प्रेक्षक पुलिस मनमोहन सिंह ने सर्किट हाउस सभागार में बैठक की संयुक्त अध्यक्षता की। बांदा संसदीय क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक वी. कलाईराशि, पुलिस प्रेक्षक जॉय विश्वास, व्यय प्रेक्षक सव्यसाची चक्रवर्ती एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक प्रियंका दास समेत व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक, सभी जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।
अवैध शराब और नगदी पर रखें कड़ी नजर
विशेष प्रेक्षकों ने शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने पर जोर दिया। मतदान दिवस पर निरंतर भ्रमण और एक स्थान अथवा मतदान केन्द्र पर भीड़ एकत्र न होने देने के निर्देश दिए। बोले, बीएलओ मतदाताओं को सहायता उपलब्ध कराएं। ईवीएम मशीनें कमिशनिंग के बाद स्ट्रांग रूम में सुरक्षित की जाएं। वाहनों की सघन चेकिंग कर अवैध शराब व नगदी पर नजर रखी जाए। क्रिटिकल मतदान केंद्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर वेबकास्टिंग भी कराई जाए। छोटी से छोटी घटना पर तत्काल कार्यवाही की जाए। बॉर्डर पॉइंटों में नियमित चेकिंग कराई जाए।
मतदान के दौरान तत्काल बदले खराब ईवीएम
प्रेक्षकों ने कहा, प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय का समय से परीक्षण किया जाए। मतदान के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल अधिकारी ईवीएम मशीनों में खराबी की सूचना पर तत्काल मशीन बदलवाएं। प्रेक्षकों ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण तथा पोस्टल वैलेट से मतदान फैसिलिटेशन सेंटर वगैरह की भी जानकारी जुटाई।
DM दुर्गाशक्ति नागपाल ने दिया प्रजेंटेशन
इससे पहले बांदा जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने चुनाव तैयारियों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। मतदान केंद्रों का विवरण, कार्मिकों का प्रशिक्षण और शिकायतों का निस्तारण आदि ब्यौरा साझा किया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सुरक्षा प्लान की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बांदा, चित्रकूट और हमीरपुर समेत निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।