Banda News: डोली के बजाय उठी अर्थी, शहनाई की जगह गूंजी सिसकियां
Banda News: शादी में कोई बाधा नहीं थी, इसके बावजूद सुमन ने मौत क्यों चुनी, कोई कुछ नहीं बताता
Banda News: एक झटके में खुशियां मातम में बदल गईं। गुरुवार (7 मार्च) को बेटी के हाथ पीले होने थे। डोली में बिठाकर विदाई होनी थी। लेकिन बारात आने से पहले बेटी ने आत्महत्या कर ली। उसका शव फांसी के फंदे में झूलता मिला। डोली की जगह अर्थी उठी। शहनाई की जगह सिसकियों ने ले ली।
बारात आने से पहले फांसी लगाकर चुनी मौत
बांदा कोतवाली क्षेत्र के कहला गांव निवासी रामबाबू निषाद की बेटी सुमन की आज शादी थी। बारात आनी थी। लेकिन सबेरे सुमन के आत्महत्या कर लेने से विवाह की खुशियां मातम में बदल गईं। सुमन का शव घर के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से कोहराम मच गया। आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है।
ग्राम प्रधान बोले, पंचायत के बाद सहमत थे दोनों पक्ष
ग्राम प्रधान ओमप्रकाश निषाद ने बताया, गांव के रामबाबू की बेटी की शादी बोधी पुरवा निवासी दशरथ के बेटे के साथ 7 मार्च को होनी थी। लड़की और लड़के में पहले से प्रेम प्रसंग के चलते लड़के की मां ने शादी का विरोध किया था। लेकिन पंचायत के बाद दोनों पक्ष शादी को राजी थे। लड़के की मां भी तैयार हो गई थी। शादी में कोई बाधा नहीं थी। इसके बाद भी लड़की ने क्यों मौत चुनी, कोई कुछ नहीं बताता।