Lucknow News: भारतीय आदर्श योग संस्थान का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह का हुआ आयोजन, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र रहे मुख्य अतिथि
Lucknow News: लखनऊ के गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में भारतीय आदर्श योग संस्थान का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।;
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में स्थित भारतीय आदर्श योग संस्थान का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह संगीत नाटक अकादमी में आयोजित किया गया। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा रहे मुख्य अतिथि
बता दें कि भारतीय आदर्श योग संस्थान का द्वितीय स्थापना दिवस संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर में आयोजित किया गया। भारतीय आदर्श योग संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृष्ण दत्त मिश्रा एवं राष्ट्रीय सचिव राजकुमार ने बताया कि भारतीय आदर्श योग संस्थान के द्वितीय स्थापना दिवस पर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता तथा भारतीय आदर्श योग संस्थान के संरक्षक संजय गुप्ता सहित राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के अनेक गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।
योग साधक साधिकाओं का हुआ सम्मान
राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण दत्त मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया इस अवसर पर योग साधकों का सम्मान भी किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन हुए ।
भजन सम्राट किशोर चतुर्वेदी के भजन संध्या का हुआ आयोजन
वहीं सचिव राजकुमार ने बताया इस अवसर पर भजन सम्राट किशोर चतुर्वेदी की भजन संध्या का भी आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग साधक साधिकाओं ने हिस्सा लिया तथा योगाभ्यास का भी मंच पर प्रदर्शन किया गया।