Banda News: अंबेडकर को नमन करने के लिए भाजपा के बूथ वार आयोजन, जिला कार्यालय तक सीमित रही कांग्रेस
Banda News: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद से लेकर जिलाध्यक्ष संजय सिंह तक ने समारोहों को संबोधित कर बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलने का आवाहन किया।;
Banda News. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा अंबेडकरमय नजर आई। बूथवार श्रद्धांजलि समारोह आयोजित हुए। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद से लेकर जिलाध्यक्ष संजय सिंह तक ने समारोहों को संबोधित कर बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलने का आवाहन किया। दूसरी ओर कांग्रेस जिला कार्यालय तक सीमित रही। कांग्रेस जनों ने कार्यशाला में अंबेडकर को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सपाइयों और बसपाइयों ने भी अंबेडकर को नमन किया। लेकिन कार्यक्रम का विवरण सार्वजनिक नहीं किया।
UP के मंत्री रामकेश निषाद बोले- संविधान के रास्ते समतामूलक समाज की स्थापना हमारा संकल्प
भाजपा खेमे में पुण्यतिथि पर अंबेडकर को नमन करने का बूथ वार सिलसिला चला। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद ने जसपुरा मंडल के बूथ 74 में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में शिरकत की। बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर निषाद ने कहा, 'बाबा साहेब के समतामूलक समाज की स्थापना हमारा संकल्प है। उनके दिए संविधान के जरिए संकल्प को सिद्धि में बदलने के लिए अनवरत प्रयास करने हैं। बाबा साहेब के सपने को साकार करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।' भाजपा जिलाध्यक्ष सिंह ने अतर्रा स्थित अंबेडकर प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बाबा साहेब के कृतित्व और व्यक्तित्व का जिक्र कर उनसे प्रेरणा लेने का आवाहन किया। बबेरू में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने अंबेडकर प्रतिमा में माल्यार्पण कर आयोजनों का सिलसिला आगे बढ़ाया। तिंदवारी के बूथ 208 में जिला मीडिया प्रभारी आनंदस्वरूप द्विवेदी की अगुवाई में अंबेडकर को नमन किया गया। बांदा शहर में नपा चेयरमैन मालती बासू ने अंबेडकर पार्क में पुण्यतिथि मनाई। ज्ञान प्रताप, अनिल सैनी, राहुल गौतम, अखिलेश नाथ दीक्षित, राकेश सिंह चौहान, महेश निषाद, राजू सिंह, जगराम सिंह, धर्मेंद्र त्रिपाठी और विवेकानंद गुप्ता आदि भाजपा नेताओं ने पुण्यतिथि पर अंबेडकर को याद किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालू दुबे ने कहा, देश की एकता अखंडता के लिए अंबेडकर के रास्ते चलना जरूरी
उधर, कांग्रेस स्टेशन रोड स्थित जिला कार्यालय तक सीमित रही। एक दिन पहले भंग कर दी गई जिला और शहर कांग्रेस कमेटियों ने बतौर कार्यवाहक संयुक्त आयोजन कर बाबा साहेब को नमन किया। चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू ने कहा, 'डाक्टर अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर देश की एकता और अखंडता सुनिश्चित करनी है।' शहर अध्यक्ष अफसाना शाह ने कहा, बाबा साहेब के बनाए संविधान की बदौलत हम सब के मौलिक अधिकार सुरक्षित हैं। इस दौरान संकटा प्रसाद त्रिपाठी, पवन देवी कोरी, राजेश गुप्ता, बी. लाल, केपी सेन, एसपी द्विवेदी, शिवबली सिंह, अशरफ उल्ला रंपा, संतोष द्विवेदी, जितेंद्र गौरव, भैयालाल पटेल, शिवदत्त अवस्थी, केशव पाल, शब्बीर सौदागर, अली बख्श, सुखदेव गांधी, लवकुश पटेल, बादल खान, फेरन यादव, धीरेंद्र पांडेय धीरू, इस्लाम और नाथूराम सेन आदि मौजूद रहे।