Banda News: गांव के गुंडों ने लूटी किशोरी की अस्मत, पिता की SP से गुहार
Banda News: पीड़िता के पिता ने कहा, पुलिस मुखबिर के गुंडे टाइप नातियों ने साथी के साथ घर में घुसकर नाबालिग बेटी से रेप किया। अश्लील वीडियो बनाया। अगवा भी कर ले गए। लेकिन इलाकाई पुलिस कार्रवाई के बजाय दोषियों की तरफदारी में आमादा है।
Banda News: किशोरी से रेप कर अश्लील वीडियो बनाने और उसे अगवा करने वाले गुंडों को इलाकाई पुलिस के संरक्षण के चलते कोई कार्रवाई न होने का खुलासा बुधवार (28 फरवरी) को पीड़िता के पिता ने बांदा SP को दिए शिकायती पत्र में किया है। पिता ने बेटी के साथ की गई करतूत विस्तार से बयां कर गुंडों को इलाकाई पुलिस का मुखबिर भी करार दिया है।
अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर जेवर और नकदी भी ऐंठी
बांदा SP को दिए शिकायती पत्र में मर्का थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता के पिता ने कहा है कि पुलिस का मुखबिर उसका पड़ोसी है। 12 फरवरी की दोपहर उसकी बेटी घर में अकेली थी। पुलिस मुखबिर के गुंडे टाइप नाती आकाश और विकास ने साथी दिलीप सिंह के घर में घुसकर बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो भी बनाया। जुबान खोलने पर वीडियो वायरल करने के लिए धमकाया। वीडियो को दिखाकर आरोपियों ने बाद में भी कई बार दुष्कर्म किया। घर के जेवर नगदी भी ऐंठ लिए।
मर्का थाने के दरोगा और महिला सिपाही की भूमिका पर सवाल
परिजनों को घटना बताने से गुस्साए आरोपियों ने 18 फरवरी को किशोरी को अगवा कर लिया। अपनी बुआ के घर ले गए और 2 दिनों तक वहां भी दुष्कर्म किया। बेटी को अगवा करने की शिकायत पर दो दिन बाद आरोपी विकास किशोरी को थाने ले गया। महिला कांस्टेबल व दरोगा आदि ने किशोरी को डरा धमका कर मनमाफिक बयान दर्ज कराए और मामला रफा-दफा कर आरोपी को थाने से भगा दिया। पीड़ित के पिता ने मामला दर्ज कर आरोपियों के साथ इलाकाई पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।