Banda News: दीपावली पर बांदा में मिलावटी मिठाई के खिलाफ चला अभियान, दुकानें छोड़कर भागे कारोबारी

Banda News: प्रशासन ने पूरे जिले में छापेमारी की कार्रवाई की है, जिसमें 34 निरीक्षण किये गए, 17 छापे डाले गए, 19 नमूने लिए गए, 510 किलो सरसों का तेल 34 टीन बरामद कर सीज किया गया है, जिसकी कीमत 76 हजार 5 सौ रुपए थी।;

Report :  Anwar Raza
Update:2024-10-31 14:55 IST

दीपावली पर बांदा में मिलावटी मिठाई के खिलाफ चला अभियान, दुकानें छोड़कर भागे कारोबारी: Photo- Newstrack

Banda News: दिवाली त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने पूरे जिले में छापेमारी की कार्रवाई की है, जिसमें 34 निरीक्षण किये गए, 17 छापे डाले गए, 19 नमूने लिए गए, 510 किलो सरसों का तेल 34 टीन बरामद कर सीज किया गया है, जिसकी कीमत 76 हजार 5 सौ रुपए थी। खराब मिठाइयों के नमूने लिए गए पनीर, खोवा, मिठाई को नष्ट कराया गया, जिसकी कीमत 33 हजार 4 सौ रही। यह अभियान भैयादूज तक जारी रहेगा।

मिठाई तेल व (मावा) की दुकानों पर छापेमारी, मिलावटी मिठाई बनाने वाले दुकानदार भागे

दिवाली में नकली मावा, मिठाई, मिलावटी तेल, सिंथेटिक जहरीला दूध का कारोबार जोरों पर चलने लगता है क्यों कि दिवाली में मिठाई की खपत जादा होती है। मिलावट खोर व्यापारी जहरीली नकली मिठाइयां बेचने का काम जोरो पे करने लगते हैं। जिसकी शिकायतें बराबर आ रही थीं। समाजसेवियों व प्रतिनिधियों ने शिकायतें भी कीं, इसी के चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मौके पर छापेमारी कर मिलावटी मिठाई के सैंपल भरे।

संदिग्ध मिलावटी मिठाई नष्ट कराई। जांच के लिए सैंपल भेजा। दीपावली के त्योहारों में सिंथेटिक मावा, जहरीला तेल और मिलावट वाली मिठाइयां ना बिके। इसके लिए शासन ने निर्देश जारी किया है। बांदा में खाद्य सुरक्षा एव औषधि प्रशासन विभाग की टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाया। पहले दिन के अभियान में ही दर्जनों सिंथेटिक मावा व्यापारी अपना माल छोड़कर भाग खड़े हुए और बड़ी मात्रा में नकली खोया जब्त किया गया और मिठाइयों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।

दीपावली के त्योहार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिले के अधिकारियों को मिलावटी मिठाई और सिंथेटिक खोया की जांच और धरपकड़ के सख्त निर्देश दिए। बांदा सदर और पैलानी तहसील में खाद्य विभाग की संयुक्त टीम और एसडीएम ने छापेमारी की। जिसमें मिलावट खोर व्यापारी अपना खोया छोड़कर ही भाग खड़े हुए।

बांदा खोया मंडी में इस छापेमारी के दौरान 32 किलो सिंथेटिक खोया जब्त किया गया। जिसे नष्ट करने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही मावा व्यवसायियों से सैंपल भी लिए गए हैं। तेल नमकीन बेसन आदि की जांच नमूने भरे गए। इसी तरह की जांच और छापेमारी पैलानी तहसील में कई स्थानों पर बड़े मिष्ठान भंडारों में की गई। जहां मिठाइयों के भी सैंपल लिए गए हैं और उन सैंपल को जांच के बाद आगे की कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

खाद्य अधिकारी जेपी तिवारी के मुताबिक, मावा छोड़कर भागने वाले मिलावट खोरों की शिनाख्त की जा रही है और उनकी शिनाख्त करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दीपावली और विजयदशमी में पूरे जिले में मुख्यमंत्री के आदेश के मुताबिक नकली मिठाइयां सिंथेटिक खोया नहीं बिकने दिया जाएगा। जो भी ऐसा करता पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News